PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कारनामा, कोरियाई नागरिक से ली रिश्वत,

delhi-traffic-policemans-exploit-took-bribe-from-korean-citizen-5000-recovered-in-the-name-of-fine-suspended-after-the-video-went-viral

जुर्माना के नाम पर वसूले 5000 रूपये, विडियो वायरल होने पर हुआ सस्‍पेंड,

PTB Big Exclusive Video दिल्ली : दिल्‍ली पुलिस ने अपनी भ्रष्‍टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को साफ़ साफ़ दर्शाते हुए अपने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अभी निलंबित कर दिया। इस पर आरोप है कि इसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कोरियाई नागरिक से पूरे 5000 रुपये का जुर्माना वसूला और उस शख्‍स को कोई भी जुर्माने की रसीद नहीं दी।

इस पूरे घटना का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वैसे तो यह वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पहचान महेश चंद के रूप में ही हुई है। इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक कोरियाई शख्‍स से यातायात के उल्‍लंघन करने के लिए 5000 रुपये की राशि बतौर जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहता है।

इसके बाद वह शख्‍स इस पुलिस कर्मी को 500 रुपये की पेशकश भी करता है। इस पर यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस कोरियाई व्यक्ति को 500 रुपये नहीं बल्कि पूरे 5000 रुपये देने के लिए समझाता है। इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि वह शख्स तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मनचाही राशि उसे सौंप देता है ओर रुपये लेने के बाद दोनों आपस में हाथ मिलाते हैं।

इस पूरे घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज एक ट्वीट किया, “सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।” इसके साथ ही पुलिस ने यहां आगे कहा, “भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है।” ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस मामले में पूरी तरह से पूछताछ के दौरान अपना बचाव किया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पूछ ताछ में कहा कि वो तो चालान की रसीद देने ही वाला था, लेकिन इसी बीच वह कार चालक वहां से चला गया।

Latest News

Latest News