(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ धूरी : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आई है जहां एक कलयुगी बाप ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और मासूम बेटी को मोत के घाट उतार कर लाशों को नहर में फैक दिया / इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है /
जानकारी के अनुसार मृतकों में कलयुगी व्यक्ति की पत्नी व बेटी की पहचान राजिन्दर कौर (25) और बेटी रणजीत सिंह निवासी भुल्लरहेड़ी के रूप में हुई है / राजिन्दर कौर का विवाह लगभग डेढ़ साल पहले गांव मीरहेड़ी के गुरप्रीत सिंह के साथ हुआ था और इनकी तीन महीनों की बच्ची भी थी / विवाह के बाद से ही इन दोनों में घरेलू विवाद रहता था, जिसके चलते पति ने दोनों को आज पहले मौत के घाट उतरा और नहर में फेंक दिया /
घटना की सुचना जब पास के गांव वालों की मिली तो लोगों ने इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दी / जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर घटना संबंधी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है /