PTB Crime न्यूज़ आदमपुर : पंजाब में गोलियां चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आज एक बार फिर से जिला जालंधर के अधीन पड़ते आदमपुर क्षेत्र के मोहल्ला गाजीपुर में सरकारी स्कूल के सामने नई कालोनी में पांच के करीब अज्ञात लोगों ने एक नौजवान पर शरेआम गोलियां चला दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभजोत सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी हरिपुर ने बताया कि आज उसे एक के बाद एक व्हाट्सएप नंबर से फोन आया कि हमे गाजीपुर वाले प्लाट पर आकर मिले। जब वह उस स्थान पर पहुंचा तो अचानक इनोवा में सवार अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों ने करीब 5 से 6 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने गोलियों के खोल बरामद कर अपनी अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि, इस प्लाट को लेकर कोर्ट में एक विवाद चल रहा है और उसने इसी प्लाट में मिट्टी डाली थी, जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से उसे धमकाया जा रहा था। उधर पता चला है कि इस मामले में एक पक्ष प्रभजोत के गांव से ही संबंधित है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।