PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर में चली पांच गोलियों का रहस्य? पुलिस के लिए बना सिरदर्द, क्या सच में 40 से ज्यादा केसों में नामजद जेल में बंद गैंगस्टर ने चलवाई गोलियां,

five-bullets-fired-in-jalandhar-travel-agent-inderjit-singh-gangster-kaushal-chaudhary-named-in-more-than-40-cases

आखिर कौन है कौशल चौधरी, Gangster Lawrence Bishnoi के साथ क्यों है छत्तीस का आंकड़ा,

Travel Agent को क्या पहले भी मिली थी कोई धमकी, गोलियां चलाने वाले हमलावरों ने खड़े किये कई सवाल,

.

PTB Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर शहर में आज जो कुछ हुआ उसके बाद जालंधर पुलिस के लिए एक एक नए बस स्टैंड के पास स्थित DELTA Chamber में स्थित Inderjit Singh Consultants के मालिक Inderjit Singh जोकि Bank Colony के रहने वाले हैं की कार के ऊपर तीन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से भागने में कामयाब हो गए। इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन के कई सीनियर अधिकारी सुबह से ही इस जाँच में जुट गए हैं और क्राइम सीन को कई ऐंगल से देख रहे हैं।

.

वहीं पुलिस के हाथ जो एक पर्ची लगी है, जिसमें गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम लिखा है और उक्त गैंगस्टर द्वारा 5 करोड़ की फिरौती मांगी जाने की बात पुलिस भी कर रही है, के पीछे कई सवाल खड़े हो गये हैं, जिसे पुलिस भी तलाशने में लगी हुई है। इसमें सबसे पहला सवाल तो यह है की क्या सच में गैंगस्टर कौशल चौधरी या उसके गुर्गों ने यह फायरिंग की है अगर हाँ तो क्यों? क्या इससे पहले Travel Agent Inderjit Singh जोकि Inderjit Singh Consultants के नाम से अपनी छोटी से Travel Agency पिछले कई सालों से Delta Chamber में चला रहे हैं और रोजाना बैंक कॉलोनी मॉडल टाउन जालंधर से अपने ऑफिस आते जाते हैं को पहले भी कोई Gangster Kaushal Chaudhary या उसके गुर्गों की कोई कॉल आ चुकी है।

.

five-bullets-fired-in-jalandhar-travel-agent-inderjit-singh-gangster-kaushal-chaudhary-named-in-more-than-40-cases

अगर Travel Agent Inderjit Singh को कोई कॉल पहले भी आ चुकी थी तो इसकी सुचना Travel Agent Inderjit Singh ने पुलिस को पहले क्यों नहीं दी। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की Travel Agent Inderjit Singh की MG गाड़ी का हमलावरों को कैसे पता चला और उस समय ही क्यों निशाना बनाया गया, जब वह अपने ऑफिस में था। अगर हमलावरों को पता था की गाड़ी में उक्त एजेंट है ही नहीं तो फिर MG गाड़ी पर करीब पांच राउंड ही क्यों फायर किये गए।

.

मिली जानकारी के अनुसार अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि जो हमलावरों ने फायर किये हैं वह अवैध पिस्टल से चले हो सकते हैं, वहीं सवाल तो यह भी उठता है कि जालंधर शहर जोकि इमीग्रेशन इंडस्ट्री का हब माना जाता है में सैकड़ों Immigration Agent हैं जोकि Inderjit Singh Consultant के मालिक Inderjit Singh की कंपनी से कहीं ज्यादा बड़ा कारोबार चला रहे हैं फिर Inderjit Singh Consultant के मालिक Inderjit Singh को ही क्यों निशाना बनाया गया?

five-bullets-fired-in-jalandhar-travel-agent-inderjit-singh-gangster-kaushal-chaudhary-named-in-more-than-40-cases

वहीं हैरानी की बात तो यह सबसे बड़ी है कि घर से लेकर ऑफिस तक के रास्ते में हमलावरों ने किसी तरह की कोई हरकत नहीं की जब Inderjit Singh Consultant के मालिक Inderjit Singh अपनी MG गाड़ी में सवार था, हालाँकि भगवान का शुक्र है हमलावरों ने इस दौरान कोई फायर नहीं किया, हम सिर्फ Travel Agent Inderjit Singh की कार पर हुई फायरिंग को लेकर उठ रहे सवालों की लिस्ट जोकि कई घंटे बीतने के बाद लंबी होती जा रही है को आपके सामने रख रहे हैं, और ऐसे ही सवाल खुद पुलिस के सीनियर अधिकारी भी ढूंढने में लगे हैं।

.

आपको यह वैसे यह भी बता देना चाहते हैं कि जिस Gangster Kaushal Chaudhary का जीकर आज सुबह से जालंधर में किया जा रहा है उसके ऊपर करीब 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं जिनमें से पंजाब के मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा, जालंधर में इंटरनेशनल कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित कई मर्डर अपने गुर्गों से करा चुका है। इसके अलावा बठिंडा, अबोहर, मुक्तसर में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, पिछले दिनों ही कौशल चौधरी के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम ने भी छापेमारी की थी। इसके अलावा कौशल चौधरी की गैंग के तमाम गुर्गों पर भी शिकंजा कसा गया था।

.

five-bullets-fired-in-jalandhar-travel-agent-inderjit-singh-gangster-kaushal-chaudhary-named-in-more-than-40-cases

.

आपको यह भी बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में बीते महीनों पहले Gangster Kaushal Chaudhary के कई ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। नाहरपुर रुपा गांव स्थित हंस एनक्लेव में गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त की गई थी। इस दौरान तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी। गैंगस्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखा था। हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई में Gangster Kaushal Chaudhary का नाम भी गुरुग्राम पुलिस की सूची में टॉप पर था।

.

five-bullets-fired-in-jalandhar-travel-agent-inderjit-singh-gangster-kaushal-chaudhary-named-in-more-than-40-cases

.

आपको यह भी बता दें कि Gangster Kaushal Chaudhary पर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगह 40 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। Gangster Kaushal Chaudhary फिलहाल मकोका के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद होने की सुचना है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी भी लॉरेंस गैंग को धमकी देने के बाद से सुर्खियों में रहा था। कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी पंजाब के नामी गैंगस्टर बंबीहा सिंडिकेट का मेंबर है। बंबीहा और Gangster Lawrence Bishnoi गैंग के बीच गैंगवार आज भी जारी है।

.

Latest News