पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल का हुआ भयानक एक्सीडेंट, गाड़ी का हुआ बुरा हाल,
PTB Sad न्यूज़ चंडीगढ़ : पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक उनकी गाड़ी के आगे एक इनोवा गाड़ी जा रही थी जिसके अचानक ब्रेक लगाने से चरणजीत सिंह अटवाल की गाड़ी आगे जा रही इनोवा के बीच जा टकराई।
दरअसल इनोवा गाड़ी ने रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक को बचाते हुए अचानक ब्रेक लगाई थी जिसके बाद अटवाल की गाड़ी की स्पीड काबू ना हो पाई और उसकी टक्कर हो गई। इसमें कार का तो बुरा हाल हो गया लेकिन गनीमत यह रही किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी चालक सहित पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल बाल-बाल बचे।