.
former hockey player balbir singh kullar passed away Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : ओलंपिक पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह कुलार का निधन हो गया / सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा / बलबीर 77 साल के थे / वह 1968 में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं / उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं /
..
बेटा कमलबीर सिंह अमेरिका में बसा है / उन्होंने बताया कि पिता बलबीर को मेरे साथ अमेरिका जाना था, लेकिन शुक्रवार दोपहर को जालंधर कि संसारपुर गांव में हमारे पैतृक निवास पर उनका निधन हो गया / उनका अंतिम संस्कार भी वहीं पर किया जाएगा /
.पंजाब के जालंधर जिले के संसारपुर में जन्में बलबीर ने 1963 में फ्रांस के लियोन में भारत की ओर से पदार्पण किया / उन्होंने भारतीय टीम में इनसाइड फारवर्ड के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की और बेल्जियम, इंग्लैंड, नीदरलैंड और पश्चिम जर्मनी जैसे देशों का दौरा किया /
..
बलबीर 1966 में बैंकाक एशियाई खेलों में स्वर्ण और 1968 में मैक्सिको में हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे / हॉकी इंडिया ने ट्वीट करके कहा कि हमें अपने पूर्व हाकी खिलाड़ी और दो बार ओलंपिक पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह कुलार की मौत का दुख है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
former hockey player balbir singh kullar passed away Jalandhar