PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

युवा नेता प्रवीण पहलवान के कांग्र्रेस छोड़ “आप” के साथ नजदीकियों से पूर्व MLA राजिंदर बेरी को लगा बड़ा झटका,

Former MLA Rajinder Beri suffered a major setback due to youth leader Praveen Phalwan leaving Congress and being close with AAP party

PTB City News जालंधर : “आप” के सत्ता में आने के बाद से ही कई कांग्रेसी व अन्य पार्टियों के नेता अब “आप” पार्टी के नेताओं से या तो नजदीकियां बढ़ा रहे हैं या फिर “आप” की तरफ से निगम चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट पक्की करते हुए अपने वार्ड में दिखाई दे रहे हैं /

ऐसे में जालंधर सैंट्रल हल्के से युवा नेता प्रवीण पहलवान जोकि कांग्रेस पार्टी से अब अलग होकर “आप” के साथ बढ़ रही नजदीकियों से इन दिनों काफी चर्चा में हैं और ऐसे में पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को भी बड़ा झटका लगा है / आपको बता दें कि प्रवीण पहलवान अपने वार्ड से लेकर शहर के कई युवाओं के साथ अपनी पैठ बनाये हुए हैं /

वह सैंट्रल हल्के यानि कोट राम दास सहित चौगिट्टी जैसे इलाके में खासा अपना अलग प्रभाव रखते हैं, जिससे आसपास के लोगों में कांग्रेस पार्टी को आने वाले समय में बड़ा नुकसान हो सकता है, खासकर तब जब निगम चुनावों की तैयारी में इन दिनों सभी पार्टी के दल जुटे हुए हैं /

आपको यह भी बता दें कि प्रवीण पहलान की आप की सरकार बनने के बाद नजदीकियां कांग्रेस को रास नहीं आ रही थी जिसके बाद पार्टी के सीनियर नेताओं ने उनको पार्टी पद से निष्काषित कर दिया है, लेकिन इसका कांग्रेस पार्टी को फायदा होगा या नुकसान यह तो आने वाला समय ही बताएगा /

आपको यह भी बता दें कि प्रवीण पहलवान इससे पहले निर्दलीय रूप से निगम चुनाव लड़ चुके हैं। 2017 में जब कांग्रेस ने प्रवीण पहलवान को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा था और महज कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे /

इसके बाद कांग्रेस के तत्कालीन विधायक राजिंदर बेरी ने प्रवीण पहलवान को मना लिया और फिर कांग्रेस में वापिस ले आए, लेकिन अब एक बार फिर से प्रवीण पहलवान निगम चुनावों में कूदने की तैयारी “आप” की टिकट से करने लगे हैं उम्मीद है कि अगर वार्डबंदी ना हुई तो वह वार्ड नंबर 7 से निगम चुनाव लड़ेंगे /