[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा को किया अमेरिका से कॉलेज पहुंचने पर सम्मानित, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर जहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के विकास और उनको दी जाने वाली प्लेसमेंट के लिए हमेशा आगे रहा है / उन्होंने अपने पुराने विद्यार्थियों को भी हमेशा ही याद रखा है / आज कॉलेज की पूर्व छात्रा हिमानी कपूर विशेष तोर पर अमेरिका से कॉलेज में पहुंची / इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा ने छात्रा का जोरदार सम्मान किया / इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमानी कपूर कॉलेज की सबसे होनहार विद्यार्थी रही है / उसके अमेरिका में बिजनेस परसन होने पर लायलपुर खालसा बहुत गर्व महसूस कर रहा है / उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि विद्यार्थियों की इन प्राप्तियों के कारण ही लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर उतर भारत का प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान बन पाया है / इस दौरान हिमानी कपूर ने भी भावुक होते हुए कॉलेज के साथ जुडी पुराणी यादों को ताजा किया और खास तोर पर प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा को अपना सम्मान करने पर धन्यवाद किया / आपकी बता दें कि हिमानी अमेरिका के केलिफोर्निया शहर में नेक्स्ट जनरेशन मोबाईल क्लाईंट है / हिमानी कपूर ने कॉलेज से सैशन 2015 के दौरान एमसीए की पढ़ाई की थी / इस मौके पर कम्प्यूटर साईस और आईटी विभाग के मुख्य प्रो. मनोहर सिंह और प्रो संजीव आनंद भी हाजिर थे /