PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

एचएमवी में शुभ आरंभ-2023 का आयोजन,

freshers-party-shubharambh-2023-organized-at-hmv

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ह्यूमैनिटीका व स्किल डिपार्टमेंट की यूजी तथा पीजी सेमेस्टर-1 की छात्राओं के लिए शुभ आरम्भ-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि आप सब बहुत ही भाग्यशाली है क्योंकि आपने उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था को चुना है। उन्होंने छात्राओं को संस्था की सर्वश्रेष्ठ प्राप्तियों से अवगत करवाया और कहा कि यह संस्था छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है ताकि उनका सर्वपक्षीय विकास हो सके। उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व संयोजक टीम को बधाई दी।

वातावरण को आनंदवर्धक बनाने के लिए छात्राओं द्वारा माडलिंग, नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। श्रीमती अरविंदर कौर, श्रीमती उपमा गुप्ता व सुश्री सुकृति ने जजों की भूमिका निभाई। माडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। जिसके अन्तर्गत मिस फ्रैशर पीजी – मनदीप कौर, मिस फ्रैशर यूजी – काीनत, फसर्ट रनर अप पीजी-मनप्रीत कौर, सेकेंड रनरअप पीजी-मुस्कान, फस्र्ट रनर अप यूजी-हिमानी संधू, सेकेंड रनर अप यूजी रागिनी, मिस चार्मिंग – जसप्रीत, मिस पंजाबन-कनिका, मिस क्रिएटिव – प्रभप्रीत चुनी गई।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रमनीता सैनी शारदा, श्रीमती कुलजीत कौर, डॉ. नीरू भारती शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन श्रीमती लवलीन कौर, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर व डा. दीप्ति धीर के संरक्षण में हुआ। मंच संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Latest News

Latest News