PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : डंकी रूट के जरिए कनाडा (Canada) और अमेरिका (USA) भेजने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब (Punjab) और गुजरात (Gujrat) के लोगों को डंकी रूट यानि (मानव तस्करी) के जरिए अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे लाखों रूपये लिए गए थे। इसमें पंजाब के जालंधर और गुजरात के नामी ट्रैवल एजैंट शामिल हैं।
.आपको यह भी बता दें कि लैटिन अमेरिका के निकारागुआ जा रहे एक विमान को मानव तस्करी के संदेह में 21 दिसंबर को फ्रांस में रोका गया था। इसमें 300 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे। यह फ्लाइट 26 दिसंबर को मुंबई लौटी, जिसमें 66 पैसेंजर्स गुजरात के थे, जबकि 200 से ज्यादा पैसेंजर पंजाब और हरियाणा के थे।
.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जांच शुरू करवाई गई है। स्पेशल जांच टीम (SIT) में पुलिस के तीन बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है, जबकि गुजरात सरकार ने CID से जांच शुरू करवा दी है। गुजरात की सीआईडी ने वापस लौटे सभी पैंसजरों से अलग-अलग बात की है।
.
.गुजरात की CID की टीम को पूछताछ में से 55 पैंसजरों ने यह बताया कि वे अमेरिका में अवैध तौर पर दाखिल होने के लिए 60 से 80 लाख रुपए देने वाले थे, इसमें से कई लाख एडवांस दिए जा चुके थे। गुजरात CID को 15 ट्रैवल एजैंटों के नाम मिले हैं, इसमें दो नाम जालंधर के जाने माने जालंधर ट्रैवल एजैंट जोकि कई सालों से Donkey Route के माध्यम से अभी तक लाखों लोगों को विदेश भेजने का काम कर चुके हैं भी शमिल हैं।
.गुजरात की CID ने अब तक 15 ऐसे एजेंट्स का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर हासिल कर लिया है, जिन्होंने इन 55 लोगों को US-मेक्सिको बॉर्डर के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल करवाने का वादा किया था। एजेंट्स ने इन 55 लोगों से कहा था कि वे अमेरिका पहुंचने के बाद ही बकाया रकम दें।
.गुजरात की CID अब इस Donkey Route रूट के माध्यम से मानव तस्करी यानि लोगों को विदेश भेजें वालों को जल्द ही एक्सपोज़ कर सकती है, जबकि पंजाब की स्पेशल जांच टीम अलग से इस सारे मामले में जांच शुरू कर चुकी है। सूत्र बता रहे हैं कि गुजरात की CID व पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इनपुट शेयर कर रही है, ताकि Donkey Route के माध्यम से मानव तस्करी करने वालों तक पहुंच सके। यही इन ट्रैवल एजेंटों के साथ जो अन्य ट्रैवल एजेंट यानि B2B कारोबार करते थे उनके भी पता किया जा रहा है।
.वहीं सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्रालय इन पूरे मामले में अलग से जांच करवा रहा है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पंजाब और गुजरात के ट्रैवल एजैंट आपस में मिलकर Donkey Route के जरिए बड़े स्तर पर मानव तस्करी करते हैं। यही नहीं, ये प्राइवेट जहाज बुक करवा कर गैर कानूनी ढंग से अमेरिका भेजने के लिए 60 से 80 लाख रुपए हर एक से वसूलते हैं। सूत्रों के मुताबिक जालंधर के दो बड़े ट्रेवल एजैंट इसके सबसे बड़े मास्टर माइंड हो सकते हैं, जबकि गुजरात में बैठे ट्रैवल एजैंट इनके साथ मिलकर काम करते हैं।
.आपको यह भी बता दें कि Donkey Route के जरिए विदेश जाने के लिए सबसे ज्यादा तर युवक व युवतियां पंजाब, हरियाणा और गुजरात से संबंधित हैं। इसमें सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि 60 से 80 लाख रुपए देकर ये सभी लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर अमेरिका जाने के लिए तत्पर रहते हैं। Google पर मिले पुराने आकड़ों के मुताबिक साल 2023 से अभी तक करीब 96,917 भारतीयों ने USA में अवैध तरिके यानि Donkey Route के माध्यम से एंट्री ले चुके हैं, लेकिन आधे से कम USA बार्डर पर ही पकड़े गए।