.
.
Gurdaspur video viral on social media Punjab Lok Insaf Party Simranjeet Singh Bains
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ गुरदासपुर : गुरदासपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां एक बार फिर लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरनजीत सिंह बैंस के दिशा-निर्देश पर लोगों को अपना शिकार बनाने वाले रिश्वतखोरों को जिस अंदाज में काबू करने का एक और वीडियो उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जारी किया गया है /
.
इस दौरान लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस के एएसआई को एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है /
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के गांव बंब हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां का रहने वाला गुरमीत सिंह मेहनत मज़दूरी से काम करता है, उसे पंजाब पुलिस का मुलाजिम काफ़ी दिनों से तंग परेशान कर रहा था, जिसके बाद एडवोकेट हरमीत सिंह ज़िला प्रधान लोक इंसाफ पार्टी ने बताया कि गुरमीत सिंह के अनुसार पुलिस मुलाजिम उसे झूठे नशे के केस में फंसाने की बार-बार धमकी देकर उनसे पैसे लेता था /
.
इस बार इस पीड़ित ने दुखी होकर अपनी बात लोक इंसाफ पार्टी से जुड़े लोगों को जब बताई तो ज़िला प्रधान हरमीत सिंह ने अपने साथियों के साथ एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें ए.एस.आई. बलविन्दर सिंह बैलट नंबर 1617 बटाला जोकि फतेहगढ़ चूड़ियां में तैनात था, को 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया /
.
फ़िलहाल यह गंभीर मामला स्थानीय पुलिस के सीनियर अधिकारीयों तक पहुंच चूका है व इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी जाँच में जुट गए हैं / फ़िलहाल अभी तक एएसआई के खिलाफ विभागीय करवाई करने और उसे बर्खास्त कर दिए जाने की बात सीनियर अधिकारीयों द्वारा चल रही है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Gurdaspur video viral on social media Punjab Lok Insaf Party Simranjeet Singh Bains