PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालन्धर विद्यालय में एक विशेष संगीतक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने गायक और कलाकार हरभजन मान एवं अमरनूरी के साथ-साथ डैलवर आर्य ने इस प्रोग्राम में शिरकत की जिनका विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने हार्दिक स्वागत किया।
इसके बाद गायक हरभजन मान द्वारा गाए बेहद प्रसिद्ध गीतों ने समूह के.एम.वी. की छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कई महत्वपूर्ण सम्मान हासिल करने वाले हरभजन मान एवं अमरनूरी द्वारा दिलकश अंदाका में अलग-अलग गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पी.आर. से सम्बिधत भी बात करते हुए इस में फिल्माए गीतों के बोल भी प्रोग्राम के दौरान सांझे किए।
मैडम प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सुरमयी प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डॉ. गुरजोत कौर, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, श्रीमती वीना दीपक, श्रीमती आनंद प्रभा एवं सुश्री गीतिका सिंह के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।