PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर : केजरीवाल के इशारे पर हुआ शराब नीति में बदलाव, मांगी गई रिश्वत, आखिर किसने लगाए गंभीर आरोप, आईवी वर्ल्ड स्कूल में आज हर्षोल्लास से मनाया गया "अध्यापक दिवस" ट्रैवल एजेंट का कारनामा, लाइसेंस रद के बावजदू एजेंट ने ठगे लोगों से करोड़ों रूपये, पुलिस ने बरामद किय... विनेश फोगाट इस सीट से लड़ेंगी हरियाणा में चुनाव, बजरंग पुनिया को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला, कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, जालंधर का एक ऐसा ट्रैवल एजेंट जो चला रहा था बिना License के ठगी का कारोबार, लोगों से पैसे लेने का बा... कोलकाता कांड के बाद, अब बीच सड़क पर किया आरोपियों ने लड़की के साथ ‘दुष्कर्म’, Video हुआ वायरल, राजनीत... जालंधर : लुटेरों का आंतक जारी, घर जा रहे व्यक्ति का काटा हाथ, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, जालंधर से बड़ी ख़बर, Glassy junction पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
Translate

ट्रैवल एजेंट का कारनामा, 30 लाख लेकर अमेरिका के बजाय युवक को भेज दिया दुबई, फिर 55 दिन बंधक बनाकर रखा,

haryana-panipat-immigration-fraud-israna-kurukshetra

.

PTB Big न्यूज़ पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के परधाना गांव के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगा गया। ठगों ने उसे दुबई भेज दिया। वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। बिना पैसे दिए उससे 55 दिन तक काम कराया गया। वीजा खत्म होने से पहले ही उसे वापस भारत भेज दिया गया। यहां आने के बाद उसने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दंपती और तीन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों से उसका संपर्क नहीं हो सका।

.

.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में अनिकेत ने बताया कि वह गांव परधाना का रहने वाला है। उसके घर गांव जौंधन निवासी हरपाल का आना-जाना था। एक बार हरपाल ने कहा कि वह कुरुक्षेत्र के पेहवा रोड निवासी प्रवीण व उसकी पत्नी रेणु को जानता है, जो लोगों को अमेरिका भेजने के लिए वीजा लगवाते हैं।

.

.

अगर तुम्हारे परिवार से कोई जाना चाहेगा तो वह उनसे बात करेगा। बात फाइनल होने के बाद जुलाई 2023 में उसकी मुलाकात उक्त दंपती से करवाई गई। जिन्होंने अमेरिका जाने का खर्च 50 लाख रुपये बताया। जिसमें से पहले 30 लाख रुपये मांगे गए। कुछ दिन बाद आरोपी उसके घर गए और 19 लाख रुपये नगद, 11 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे सबसे पहले दिसंबर 2023 में दुबई भेजा।

.

.

दुबई पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे लोकेशन भेजी और टैक्सी से वहां पहुंचने को कहा। वहां पहुंचने के बाद उससे मिलने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसे यहां रहना है तो उसे काम करना होगा और उसका पासपोर्ट भी छीन लिया। आरोपियों ने उसे वहां एक कमरे में बंद कर दिया और ऑनलाइन गेमिंग कराई। उससे बंधुआ मजदूरी कराई और पैसे भी नहीं दिए। वह 55 दिन तक उनके पास रहा। जिसके बाद आरोपियों ने उसे बताया कि उसका वीजा खत्म होने वाला है, इसलिए वे उसे वापस भेज रहे हैं। वह 14 फरवरी को भारत वापस आ गया।

.

Latest News