PTB Big न्यूज़ धर्मशाला : पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में चल रहा आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया है। मैच को बीच में ही रोककर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्टेडियम के इमरजेंसी गेट खोल दिए गए। स्टेडियम के अंदर जल रही सभी लाइटों को भी बंद कर दिया गया।
.मैच अचानक इस तरह से रद्द होने के कारण, लोगों ने स्टेडियम से बाहर निकलते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी खूब नारे लगाए। आपको यह भी बता दें कि, आज यहां पर पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL मैच खेला जा रहा था, इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे, स्टैंड्स से लेकर मीडिया बॉक्स तक कमांडो तैनात थे।
.मैच शुरू होने से पहले यहां पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। PBKS और DC के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। पंजाब के दोनों ही ओपनरों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाई थी। इसी की बदौलत 10 ओवरों में ही पंजाब 122 के स्कोर पर पहुंच गया था। हालांकि तभी बीच में मैच रोक दिया गया और बाद में इसे रद्द कर दिया गया।
.