PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अगले महीने से होगा फायदा,

himachal-pardesh-cm-sukhwinder-singh-sukhu-announcement-1500-all-women-above-18-years-congress-guarantee

.

PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल सरकार से सियासी संकट टलने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन देने की घोषणा कर दी। लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला CM ने यह ऐलान किया। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी।

.

CM सुक्खू ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु की सभी बेटी व महिलाओं को यह फायदा मिलेगा। इसकी शुरूआत एक अप्रैल 2024 से होगी। इस योजना का नामकरण ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ किया गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बजट के जवाब के दौरान इसकी घोषणा करनी थी, लेकिन विपक्ष के शोरशराबे की वजह से नहीं कर पाए।

.

.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति में 25 फरवरी से सभी महिलाओं को 1500 रुपए मिलने शुरू हो गए है। अब प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी यह पेंशन मिलेगी। इस पर सालाना 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में 60 साल से ज्यादा उम्र की 2.45 लाख महिलाओं को पहले 1100 रुपए मासिक पेंशन मिल रही थी। इनकी पेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई है।

himachal-pardesh-cm-sukhwinder-singh-sukhu-announcement-1500-all-women-above-18-years-congress-guarantee

कांग्रेस ने दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की थी। अब तक यह घोषणा पूरी नहीं हुई थी। जिस वजह से भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही थी। यही नहीं, कांग्रेस के भीतर भी इसको लेकर विरोध था कि कांग्रेस ने चुनावी वादा पूरा नहीं किया।

.

CM बोले- 4 चुनावी घोषणाएं पूरी की :–
1.पहली ही कैबिनेट में 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) दी गई।

2.इसके बाद 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट अप योजना लाकर युवाओं को स्वरोजगार का वादा निभाया।

3. कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का वादा किया था। मगर उनकी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू कर तीसरी गारंटी पूरी की।

.

.

4. गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने दूध पर चौथी गारंटी पूरी की। उनकी सरकार ने गाय के दूध का मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए तथा भैंस के दूध का मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए किया है। इसी तरह प्राकृतिक खेती से तैयार गेंहू व मक्का के लिए MSP देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है।

.

Latest News