PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

दुःखद खबर : स्वास्थ्य मंत्री के OSD संजीव शर्मा की हुई मौत,

himachal-pardesh-solan-health-minister-dr-dhani-ram-shandil-osd-sanjeev-sharma-passes-away

.

.

PTB Sad न्यूज़ सोलन : हिमाचल प्रदेश से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के OSD संजीव शर्मा का रविवार देर शाम सोलन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सोलन के मशहूर शूलिनी माता मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। मंदिर से लगभग 100 मीटर पहले ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया और वह जमीन पर गिर गए।

.

.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करके परिजनों को सौंपा जाएगा। सोलन जिले के नारग क्षेत्र के रहने वाले संजय शर्मा की उम्र 53 साल थी। आपको यह भी बता दें कि सोलन में मां शूलिनी मेला चल रहा था। इसके लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

.

.

इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी रेस्ट हाउस में थे, जो कि रेस्ट हाउस से सीधे ठोडो ग्राउंड चले गए। इन्हें संजीव शर्मा के हार्ट अटैक की जानकारी नहीं थी। जब उन्हें जानकारी मिली तो तीनों नेता सोलन अस्पताल पहुंचे। कांग्रेसी नेताओं ने संजय शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। संजय शर्मा लंबे समय से धनीराम शांडिल के साथ जुड़े हुए थे।

.

.

Latest News