हिमाचल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लगत से बन रहा पल, 7 साल से चल रहा था काम,
PTB Big न्यूज़ कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार किस तरह से फैला हुआ है। इसकी एक और बानगी देखने को मिली है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बन रहा एक रिवर ओवरब्रिज गिर गया है। पुल का अभी 40 फीसदी ही काम हुआ था और अब यह धराशायी हो गया है।
सोमवार को इस पुल की शटरिंग का काम दोबारा शुरू हुआ था, लेकिन इससे पहले काम शुरू होता, आधा-अधूरा पुल गिर गया। जानकारी के अनुसार, गांव जलाडी और खरट को जोड़ने के लिए यह पुल झलाड़ी में बन रहा था, जिसकी लागत तीन करोड़ रुपये है, लेकिन बनने से पहले ही यह ब्रिज ध्वस्त हो गया। इस घटना ने लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
इस रिवर ब्रिज के बनने से दोनो गांवों में खुशी का माहौल बनने से पहले ही दहशत का माहौल बन गया है। सोमवार को गिरे इस रिवर ब्रिज के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये का बजट पास था और इस की लंबाई 104 मीटर निर्धारित थी। पुल का निर्माण करवाने के लिए संबंधित गांवों के लोग कई साल से कोशिश में लगे हुए थे। पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग ने चुप्पी साधी है।