PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्रांगण में स्थित कॉलेजिएट स्कूल ग्यारहवीं और बारहवीं की शिक्षा आर्ट्स, कॉमर्स, नॉन मेडिकल व मेडिकल के क्षेत्र में प्रदान कर नारी शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने स्पष्ट किया कि अत्याधुनिक लैबस, स्मार्ट क्लास रूमज, ए.सी. लाइब्रेरी, ए.सी. सेमिनार हाल एवं हरा-भरा वातावरण विद्यार्थियों की पढऩे की क्षमता को सुदृढ़ करने में कारगर साबित हो रहा है।
नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत क्रिएटिविटी, इनोवेशन, क्रिटिकल थिंकिंग एवम् विश्लेषण जैसी मूल दक्षताओं को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के अवसर लड़कियों की दिमागी क्षमता को बढ़ावा देते हैं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अवगत करवाया कि आर्ट्स ग्रुप में 108 विषय संयोजन है। Sociology तथा Political Science के साथ यू.पी.एस.सी., Political Sciene , हिस्ट्री तथा सुशोलिजी पढ़ते हुए LLLB, इकोनामिक्स तथा मैथेमेटिक्स ले डाटा एनेलिस्ट तथा बैंकिंग सैक्टर, म्यूजिक, डांस व फाईन आर्ट्स के साथ आर्टिस्ट बनने का सपना, साईकोलोजी तथा इंग्लिश के साथ काउंसलिंग के फील्ड में पहचान बनाई जा सकती है।
कामर्स में मैथ्स एडीशिनल की सुविधा भी उपलब्ध है और साथ में सी.ए. फाउंडेशन की तैयारी का भी अवसर मिलता है। नॉन मेडिकल, मेडिकल तथा सुपर मेडिकल के विद्यार्थियों को जे.ई.ई. तथा नीट की तैयारी भी रैगुलर पढ़ाई के साथ करवाई जाती है। को-करिक्युलर तथा एक्सट्राकरिक्युलर गतिविधियां ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक जानकारी मुहैया करवाने में सक्षम हैं। कॉलेजिएट स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने बताया कि लड़कियां चिल्डर्न साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए संस्था में रिसर्च करती हैं और नेशनल लैवल तक प्रतिभागिता कर अवार्ड हासिल करती हैं।
गत वर्ष हमारी शिक्षार्थी इरा भाटिया ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाग लेते हुए प्रथम स्थान हासिल कर बडिंग साइंटिस्ट का खिताब पाया। इसी तरह दीया आहुजा को मिनिस्ट्री की तरफ से इन्वायरमेंट प्रोजैक्ट करने का सुअवसर मिला। श्रीमती स्याल ने बताया कि स्कूल प्रांगण में इनोवेशन हब स्थापित है, यहां विद्यार्थी प्रयोग करते हुए साइंस की मूल अवधारणाओं को समझ पाते हैं। साइंस, कामर्स, मैथ्स तथा इंग्लिश ओलाम्पियाड विद्यार्थियों को नेशनल व इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा का अनुभव भी प्रदान करते हैं। इस वर्ष फ्रैंच लैंग्वेज का कोर्स भी स्कूल छात्राओं के लिए शुरू किया गया है, जिसका रिस्पांस बहुत ही अच्छा चल रहा है।
शिक्षा की पहुंच हर बेटी तक पहुंचाना और चहुंमुखी विकास ही हमारा सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए मैरिट स्कालरशिप के साथ-साथ विभिन्न स्कालरशिप-सिंगल गर्ल चाइल्ड, सिंगल पेरेंट, सिस्टर कनसेशन एवम् फाइनेंशियल चैलेंज्ड दिए जाते हैं। जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें भी बुक बैंक से दी जाती हैं। स्काउट्स एंड गाइड की मैंबरशिप प्राप्त कर विद्यार्थी विभिन्न कोर्स करते हुए आगामी हायर एजुकेशन में प्राथमिकता हासिल करती हैं। हर वर्ष पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के परिणाम में हमारी छात्राएं अपना परचम लहरा पहचान बना रही हैं।
खेलों में भी छात्राएं जिला स्तरीय, प्रांतीय एवम् राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में उच्च मुकाम हासिल कर रही हैं। इन सभी उपलब्धियों के अन्तर्गत एजुकेशन सेंसेशन द्वारा एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल को बैस्ट स्कूल ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। +2 की छात्रा वंशिका महेंद्रू ने बताया कि उसने इस वर्ष जालंधर जिले में दूसरा तथा पंजाब की मैरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल किया है। वह अब विदेश में जाकर लॉ की पढ़ाई करेगी। उसने कहा कि इस संस्था में बारहवीं पास कर हर वर्ष छात्राएं यू.एस.ए., कैनेडा, आस्ट्रेलिया व यूरोप की यूनिवर्सिटियों में दाखिला लेकर स्कूल को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रदान कर रही हैं।
इरा भाटिया व अनुभा ने जे.ई.ई. में बहुत अच्छा रैंक हासिल किया है, जिसका श्रेय वे प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व अध्यापकगण को दे रही हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू तथा पंजाब के सभी जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों से बेटियां छात्रावास में रहकर स्कूल शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। ब्यास, फगवाड़ा, आदमपुर, कपूरथला तथा बेगोवाल-भुलत्थ से स्कूल बस सेवा उपलब्ध है। अत: एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल असीम अवसरों के सुनहरे दरवाजे को खोलने एवम् उत्कृष्टता तक पहुंचने की कुंजी है।















































