PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

केएमवी ने रोटरी क्लब ऑफ जालंधर के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान का किया आयोजन,

KMV organizes a Tree Plantation Drive in collaboration with Rotary Club of Jalandhar

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ जालंधर के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत कॉलेज कैम्पस में पौधे लगाए गए और कॉलेज के फ़ैकल्टी मेम्बर्ज़ ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। इस मौके पर श्रीमती नीलम माहे, पीसीएस, रोजगार अफ़सर, कपूरथला भी मौजूद रहीं।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ छोटे-छोटे प्रयास जैसे कूड़ेदान में रैपर फेंकना और पॉलीबैग का उपयोग कम करना एक महत्वपूर्ण पहल हो सकती है। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. का वृक्षारोपण अभियान एक नियमित विशेषता है क्योंकि के. एम. वी. हमेशा छात्रों को पर्यावरण सम्बंधित अवगत कराता है।

विद्यालय प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने पौधरोपण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए डॉ. गुरजोत, श्रीमती आशिमा साहनी और डॉ. हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, रोटरी क्लब जालंधर की अध्यक्ष नुपुर संधू , डॉ राजन शर्मा, डॉ अंशु जैन, रोटैरीयन रवि संधू, रोटैरीयन पुनीत, डॉ. नीरज मैनी, डॉ. मोनिका और श्रीमती सुमन खुराना भी मौजूद रहीं।

Latest News

Latest News