home loan borrowers shocked sbi hikes interest rates SBI Bank Mumbai
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ मुंबई : आम आदमी को एक और झटका लग गया है / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक अप्रैल 2021 से होम लोन की न्यूनतम ब्याज बढ़ा दी है / एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों के लिए इस महीने से होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर 6.95 फीसदी हो गई है / पिछले महीने तक यह 6.70 फीसदी थी / यानी इसमें 25 आधार अंक या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है / 100 आधार अंकों का अर्थ एक फीसदी होता है /
. .एसबीआई द्वारा ब्याज दर बढ़ाने से यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में बाकी बैंक भी लोन की ब्याज दर बढ़ा सकते हैं / एसबीआई ने बीते मार्च में ही एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की थी / यह विशेष ऑफर पूरे महीने लागू रहा था / इसमें होम लोन 6.70 फीसदी सलाना ब्याज दर पर उपलब्ध थे / यह पूरी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धी दर थी / अब, जबकि एसबीआई ने ही न्यूनतम ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है,
..
तो माना जा रहा है कि एसबीआई के इस कदम का अन्य बैंक और होम लोन देने वाली संस्थाएं अनुसरण करेंगे / एसबीआई की वेबसाइट पर बताया गया है, इसके होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड रेट से 40 बीपीएस से अधिक पर उपलब्ध हैं / ईबीएलआर जोकि आरबीआई की रेपो रेट से जुड़ा है, वर्तमान में 6.65 प्रतिशत है,
. .जिसका अर्थ होगा कि होम लोन 7 प्रतिशत पर उपलब्ध हैं / हालांकि, लोन प्रपोजल जिनमें एक आवेदक के रूप में एक महिला है, 5बीपीएस छूट का हकदार है, जिससे 6.95 प्रतिशत पर मिलता है / बैंक प्रोसेसिंग फी भी लेगा, जोकि लोन राशि के 0.40 प्रतिशत के साथ-साथ जीएसटी होगा, न्यूनतम 10,000 रुपए और अधिकतम 30,000 रुपए जीएसटी के अधीन होगा /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
home loan borrowers shocked sbi hikes interest rates SBI Bank Mumbai