PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर : केजरीवाल के इशारे पर हुआ शराब नीति में बदलाव, मांगी गई रिश्वत, आखिर किसने लगाए गंभीर आरोप, आईवी वर्ल्ड स्कूल में आज हर्षोल्लास से मनाया गया "अध्यापक दिवस" ट्रैवल एजेंट का कारनामा, लाइसेंस रद के बावजदू एजेंट ने ठगे लोगों से करोड़ों रूपये, पुलिस ने बरामद किय... विनेश फोगाट इस सीट से लड़ेंगी हरियाणा में चुनाव, बजरंग पुनिया को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला, कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, जालंधर का एक ऐसा ट्रैवल एजेंट जो चला रहा था बिना License के ठगी का कारोबार, लोगों से पैसे लेने का बा... कोलकाता कांड के बाद, अब बीच सड़क पर किया आरोपियों ने लड़की के साथ ‘दुष्कर्म’, Video हुआ वायरल, राजनीत... जालंधर : लुटेरों का आंतक जारी, घर जा रहे व्यक्ति का काटा हाथ, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, जालंधर से बड़ी ख़बर, Glassy junction पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
Translate

अमेरिका जाने के चक्कर में पंजाब के युवक ने लाखों खर्च कर घूमीं पूरी दुनिया, अंत में पहुंच गया जेल, ट्रैवल एजेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

igi-police-arrested-passenger-delhi-airport-made-six-unsuccessful-attempts-to-go-to-america-spent-rs-50-lakh-has-this-person

.

PTB Big न्यूज़ दिल्ली : विदेश में बसने की चाहत किसी को जेल ले जाएगी ऐसा किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा? शायद यह सब किस्मत की बातें हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब के पंजाब के तरनतारन में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ जिसने अमेरिका जैसे देश में बसने के लिए कई सपने संजोये थे, लेकिन उसे क्या पता था की वह अंत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही पहुंच जायेगा।

.

.

ऐसी चक्कर में वह आधी से ज्यादा दुनिया का चक्‍कर जिसपर युवक ने 50 लाख रुपए से अधिक की रकम पानी की तरह तक बहा डाली, लेकिन वह अमेरिका नहीं पहुंच पाया। पंजाब के तरनतारन के रहने वाला यह युवक कजाकिस्‍तान के अल्‍माटी में सुरक्षा एजेंसियों के हत्‍थे चढ़ गया हैं, यहां पर इस युवक को ऐसी ‘किक’ पड़ी कि वह सीधे दिल्‍ली की तिहाड़ जेल पहुंच गया। इस युवक की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के मास्‍टर माइंटर सुल्‍तान को भी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

.

इस पुरे मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए IGI एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के बताया कि इस मामले की शुरूआत हुई तरनतारन (पंजाब) के नोरंगाबाद गांव से, जहां के गांव में रहने वाला गुरप्रीत सिंह बेहतर जिंदगी की आस में अमेरिका जाना जाहता था। अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए गुरप्रीत ने सुल्‍तान नामक के एजेंट से संपर्क किया। सुल्‍तान ने सबसे पहले गुरप्रीत को कोलकाता से वियतनाम रवाना किया।

.

.

वियतनाम से गुरप्रीत को अमेरिका के लिए रवाना होना था। लेकिन, आगे की यात्रा की व्‍यवस्‍था न हो पाने की वजह से सुल्‍तान ने गुरप्रीत को भारत वापस बुला लिया। अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि दिसंबर 2023 में सुल्‍तान ने गुरप्रीत को एक बार फिर अपने दफ्तर में बुलाकर कतर का वीजा और एयर टिकट थमा दीं, जिसके बाद, गुरप्रीत दिल्‍ली एयरपोर्ट से कतर के लिए रवाना हो गया।

.

गुरप्रीत कतर में दो दिन रुका, लेकिन एक बार फिर वह अमेरिका जाने में नाकामयाब रहा और वापस भारत चला आया। बीती दो कोशिशों में गुरप्रीत अमेरिका जाने में नाकामयाब रहा था। सुल्‍तान ने तीसरी कोशिश दोहा और ब्राजील के रास्‍ते गुरप्रीत को अमेरिका भेजने की कोशिश की। गुरप्रीत एक बार फिर दोहा के लिए रवाना हो गया। उन्‍होंने बताया कि दोहा पहुंचने के बाद गुरप्रीत को ब्राजील के लिए रवाना होना था। दोहा एयरपोर्ट पर जांच के दौरान, गुरप्रीत के पासपोर्ट पर लगा ब्राजील का वीजा फर्जी पाया गया,

.

जिसके बाद उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया। भारत पहुंचने के बाद गुरप्रीत एक बार फिर सुल्‍तान के पास पहुंच गया। इस बार सुल्‍तान ने उसे दुबई के रास्‍ते अमेरिका भेजने की बात कही। तय तारीख पर वह अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना भी हो गया। दुबई पहुंचने के बाद, उसकी मुलाकात सुल्‍तान के दोस्‍तों से हुई, जिन्‍होंने उसके लिए उसके लिए निकारागुआ का वीजा और टिकट उपलब्‍ध कराया। इस सारे घटनाक्रम के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब लगातार विदेश में जाने की चाह रखने वाले लोग जो एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं की गहराई से जाँच का रही है।

Latest News