PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन के उद्योगपतियों ने लगाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से गुहार, जाने पूरा मामला,

industrialists-of-jalandhar-focal-point-extension-appealed-to-punjab-chief-minister-bhagwant-mann

.

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन के उद्योगपति बीते कई सालों से वैसे तो कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी समस्या कई सालों से बनी हुई है। वह है, जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन के अंदर जाने वाले रास्ते पर बने अंडरपास की। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए आज यानि शुक्रवार को जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन के उद्योगपतियों की एक मीटिंग हुई।

.

जिसमें मुख्यरूप से जानकारी देते हुए नरिंदर सिंह सगू प्रधान फोकल प्वाइंट ने पीटीबी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि वह फोकल प्वाइंट फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन, गदईपुर, रंदावा मसंदा और 20 अन्य गांवों तक पहुंचने का जोड़ने वाले मुख्य लिंक में आने वाले पहले छोटे अंडरपास की वजह से बहुत परेशान हैं, जिसकी वजह से उनको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

.

.

उन्होंने आगे बताया कि इस क्षेत्र में 2300 से अधिक उद्योग कार्यरत हैं और हजारों श्रमिकों को रोजगार मिलता है। फैक्ट्री मालिकों, नियोक्ताओं और 90% कर्मचारियों को इस उल्लिखित अंडरपास से ही आना-जाना पड़ता है, जिससे इस छोटे से अंडरपास पर भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसके अलावा, मुख्य हार्डवेयर और उपभोग्य सामग्रियों का बाजार अंडरपास के दूसरी तरफ है, जिसके कारण इस चौक पर नियमित यातायात होता है और इससे मानव घंटों की भी बर्बादी होती है।

.

industrialists-of-jalandhar-focal-point-extension-appealed-to-punjab-chief-minister-bhagwant-mann

.

इसके अलावा, फोकल प्वाइंट चौक के पास एक मल्टीप्लेक्स (सर्ब मल्टीप्लेक्स) संचालित है जो रोजाना हजारों उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करता है, जिनके लिए यह अंडरपास लौटने का मुख्य द्वार भी है। इसके साथ ही आसपास के गांवों में रहने वाले बच्चों और युवा छात्रों को स्कूल और कॉलेजों के लिए इसी अंडरपास से होकर जाना पड़ता है। अक्सर उन्हें अपने स्कूल और कॉलेजों में देर हो जाती है और उन्हें प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ता है।

.

इसके साथ ही चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में कारखानों के साथ-साथ इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भी तनावपूर्ण स्थिति है। उपरोक्त सभी बिंदुओं पर रोजाना 2-3 घंटे तक ट्रैफिक जाम रहता है। पहले भी इस अंडरपास के निर्माण से पहले कई बार अंडरपास को चौड़ा करने की मांग की गई थी, जिस पर उस समय विचार नहीं किया गया था। यह सारी बातें उद्योगपतियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत को लिखित में कहीं हैं, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करते हुए लिखा है

.

.

कि यातायात के सुचारू प्रवाह और ऊर्जा की बचत और ट्रैफिक जाम के कारण होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए फोकल प्वाइंट चौक के अंडरपास को चौड़ा करने का मामला उठाया जाए, ताकि भविष्य में किसी को किसी समयसा से जूझना ना पड़े। इस मीटिंग के दौरान फोकल पॉइंट एक्सटेंशन के प्रधान नरिंदर सिंह सगू के इलावा तजिंदर सिंह भसीन प्रधान उद्योग नगर मैनुफेक्चरर एसोसिएशन, राजीव मित्तल सचिव, राजीव गुप्ता, डॉ. राजन चोपड़ा, पुनीत गुप्ता, नितिन कपूर एवीएन, अरविन्द गुप्ता कोहिनूर, विक्रांत गौतम, विवक गुप्ता के इलावा कई उद्योगपति उपस्थित थे।

.

Latest News