जिलाधीश ने की प्रशंसा, कहा हॉकी के विकास में डॉ. बोरी का योगदान सराहनीय कदम,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : बोरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट, जालंधर एंड इनोसेंट हार्ट ग्रुप के डॉ. अनूप बोरी और डॉ. चंद्र बोरी ने सुरजीत हॉकी सोसायटी को एक लाख रुपये का चेक जिलाधीश एवं सुरजीत हॉकी सोसायटी के अध्यक्ष IAS जसप्रीत सिंह को भेंट किया /
डॉ. बोरी ने इस अवसर पर कहा कि हॉकी के विकास के लिए सुरजीत हॉकी सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय हैं / उन्होंने शुरू से ही बच्चों को हॉकी से जोड़ने और समाज द्वारा संचालित अकादमी में खेल के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की / डॉ. बोरी ने घोषणा की कि इनोसेंट हार्ट स्कूल अगले सत्र से जूनियर महिला हॉकी टीम का गठन करेगा ताकि लड़कियों को हॉकी खेलने के अधिक अवसर मिल सकें /
इस मौके पर सुरजीत हॉकी सोसायटी के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने डॉ. बोरी को धन्यवाद दिया और कहा कि इनोसेंट ग्रुप ने हमेशा हॉकी और खेल के विकास में योगदान दिया है / उन्होंने कहा कि जहां यह समूह शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है,
वहीं अब समूह द्वारा अपने स्कूलों में जूनियर महिला हॉकी टीम बनाने की घोषणा के साथ लड़कियों को एक बड़ा मौका हॉकी में शामिल होने का मौका मिलेगा / इस दौरान जिलाधीश जसप्रीत सिंह ने कहा कि डॉ. बोरी द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि से युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और उम्मीद है कि भविष्य में भी वे हॉकी के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे / इस मौके पर उनके साथ प्रख्यात खेल प्रवर्तक सुरिंदर सिंह भी मौजूद थे /