PTB News

Latest news
जालंधर के दो ठग Travel Agent भाइयों ने मिलकर मारी PR दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक की पत्नी ने ... SSP जालंधर देहात गुरमीत सिंह का हुआ तबादला, अब किस अधिकारी को सोंपी गई जिम्मेदारी, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लुधियाना उप-चुनाव में कांग्रेस ने आशू को बनाया उम्मीदवार, HMV में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप... पंजाब पुलिस के सबसे बड़े कारनामें से जुड़ा है सेक्स स्कैंडल मामला, जिसमें जालंधर से संबंधित पूर्व SSP ... श्री नयना देवी जी शक्तिपीठ में माथा टेकने पहुंचे पंजाब के CM भगवंत मान व उनकी धर्मपत्नी, अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर, ED की कांग्रेसी विधायक पिता-पुत्र के खिलाफ बड़ी करवाई, करोड़ों की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला, केएमवी की छात्राओं ने नेत्र रोग विशेषज्ञ से रिफरैकटिव सर्जरी की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक ने...

कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (International Earth Day) तथा वनस्पति उद्यान (Botanical Garden) का किया गया उद्घाटन,

International Earth Day celebrated at Cambridge International School Dasuha and inauguration of Botanical Garden

PTB News “शिक्षा” : विकासशील दृष्टि को आधार बनाकर स्थापित किए गए वासल ऐजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास को प्रत्येक क्षण ध्यान में रखता है।स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ–साथ प्रौद्योगिकी के युग की पहचान करवाई जाती है ताकि बच्चे परिवर्तनशील संसार में अपने अस्तित्व की अलग पहचान बना सके तथा इसके साथ–साथ बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरुक भी किया जाता है।

22 अप्रैल को कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरदार करमबीर सिंह घुम्मन (एम एल ए दसूहा) , उनके पिता सरदार जगमोहन सिंह घुम्मन (सामाजिक कार्यकर्ता) , सरदार करमबीर सिंह घुम्मन की पत्नी श्रीमती प्रभजोत कौर (एम सी दसूहा) तथा वासल एजूकेशनल ग्रुप के प्रधान के. के. वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल तथा सी ई ओ राघव वासल उपस्थित हुए।

सरदार करमबीर सिंह घुम्मन (एम एल ए) ने अपने शुभ हाथों से बोटैनिक्ल गार्डन अर्थात वनस्पति उद्यान का उदघाटन किया। इस उद्यान में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया। इस उद्यान का निर्माण अपशिष्ट अर्थात वेस्ट मटीरियल से किया गया है। इस वर्ष 2022 की पृथ्वी दिवस की थीम ‘इन्वेस्ट आर प्लेनेट’ के तहत बच्चों को 1000 पौधे वितरित किए गए तथा बच्चों को उनकी देख–रेख तथा संरक्षण की जानकारी भी दी गई। बच्चों को प्लास्टिक बैग्स का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित भी किया गया ।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्य्रक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से सभी आनंदित हो गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि सरदार करमबीर सिंह घुम्मन (एम एल ए दसूहा) ने बच्चों को न केवल पर्यावरण की अहमियत बताई बल्कि अपनी पृथ्वी को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है इस बात से भी बच्चों को अवगत करवाया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की बहुत सराहना भी की ।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी ने बताया कि हमारी इस कोशिश से बच्चे पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूक होंगे तथा अपनी धरती की रक्षा करने तथा उसे प्रदूषण मुक्त करने का हर संभव प्रयास भी करेंगे। प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी ने बच्चों को ये भी बताया कि किस प्रकार पेड़ पौधों को हम अपने घर के आँगन में लगा कर उनकी उचित देखभाल करके पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। इस कार्य को हम अपनी दिनचर्या में आसानी से शामिल कर सकते हैं। इसके लिए किसी विशेष मौके का इंतजार करने की ज़रूरत नहीं होती।

इस अवसर पर वासल एजूकेशनल ग्रुप के प्रधान के. के. वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल ,डायरेक्टर र्ईना वासल तथा सी ई ओ राघव वासल ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर न केवल बहुत सी समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकता है बल्कि बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाया जा सकता है।

Latest News