PTB News

Latest news
देश की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट,
Translate

पंजाब में एक बार फिर बने टिकरी बॉर्डर जैसे हालात, भारी बारिश के बावजूद धरने पर बैठे किसान,

ituation like tikri border created in punjab farmers sitting on dharna sangrur punjab

PTB Big न्यूज़ संगरूर : भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) की ओर से यहां पंजाब तथा केन्द्र सरकार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन समय का पक्का मोर्चा हट-हटकर हो रही बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की कोठी के सामने पटियाला रोड पर दूसरे दिन भी जारी रहा। इसमें और भी भारी संख्या में सैंकड़ों महिलाओं समेत पंजाब भर से हजारों किसान-मजदूर नौजवान शामिल हुए।

सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर-ट्रालियां तथा अन्य व्हीकल बहुत दूर-दूर तक खड़े थे तथा जगह-जगह लंगर वितरित किए जा रहे थे। स्टेज के आसपास नरेन्द्र मोदी तथा विश्व व्यापार संस्था समेत विश्व बैंक का पुतला भी खड़ा था। संबोधित करते प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह उगराहां ने बताया कि यह मोर्चा गत वर्ष या इस बार गुलाबी सुंडी तथा नकली कीटनाशकों से, ओलावृष्टि/भारी बारिश या वायरल रोग से कई जिलों में तबाह हुए नरमे तथा अन्य फसलों समेत प्रभावित मकानों का पूरा-पूरा मुआवजा काश्तकार किसानों पर खेत मजदूरों में तुरंत बंटाने के लिए,

धरती निचले तथा दरियाई पानियों की मालिकी साम्राज्य कार्पोरेटों को सौंपने वाली संसार बैंक की जल नीति समेत दौधर जैसे निजी जल-सोध प्रोजैक्ट रद्द करवाकर सरकारी जल सप्लाई स्कीम पहले की तरह जारी रखवाने के लिए, जीरा नजदीक प्रदूषण का गढ़ बनी हुई शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करवाने के लिए, लुधियाना में से गुजरते बुड्ढे नाले के पानी का प्रदूषण तथा ट्राईडैंट फैक्टरी द्वारा सेमनाले तथा धरती के निचले पानी का प्रदूषण तुरंत रोकने के लिए,

भारत माला हाईवे प्रोजैक्ट के लिए नाममात्र मुआवजा जारी करके जमीनों पर पुलिस के जोर कब्जे रोकने के लिए, अपनी जमीन को स्तर/नीची करने का अधिकार छीनने वाला माइनिंग कानून रद्द करवाने के लिए, एम.एस.पी. तथा हर किसान के पूरे धान की खरीद बिना शर्त करवाने के लिए, बिना जलाए पराली संभालने के लिए 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिलाएं या फिर मजबूरीवश पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती बंद की जाए।

आग से इस प्रदूषण के मुकम्मल खात्मे के लिए धान की बिजाई पूरी तरह से बंद करने की खातिर इसकी जगह बदलवीं फसलें मक्की, मूंगी, गुआरी, बासमती आदि का एम.एस.पी. स्वामीनाथन रिपोर्ट अनुसार लाभकारी निर्धारित करके इसके मुताबिक बिना शर्त खरीद की कानून गारंटी करवाने के लिए, लम्पी स्किन रोग से मरी गायों का मुआवजा मार्कीट रेट मुताबिक पूरा दिलाने के लिए,

संसार बैंक की हिदायत मुताबिक केन्द्र द्वारा थोपी गई जमीन बैंक नीति रद्द करते पंचायती शामलाट जुमला मालिकाना सरकारी जमीनों पर खेती या रिहायश कर रहे बेजमीने कम जमीने किसानों-मजदूरों को इसके मालिकी अधिकार दिलाने के लिए, लोगों के हक्की जम्हूरी आंदोलनों दौरान पुलिस जब्र बंद करवाने तथा पिछली सरकारों समेत अब मजदूरों किसानों पर दर्ज किए मुकद्दमे पराली केसों समेत वापस लेने की मानी हुई मांग तुरंत लागू करवाने के लिए लगातार दिन-रात जारी रखा जाएगा।

Latest News

Latest News