PTB News “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं (AISSCE ) के परिणामों में हमारे विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत, समर्पण और लगन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सही मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
.विद्यालय की टॉपर सूची में हरगुन बंगा जी ने साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिन्होंने 96. 8 % अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय का नाम रोशन किया है। द्वितीय स्थान वाणिज्य स्ट्रीम में से रयैमा जी ने 95.4 % अंकों के साथ प्राप्त किया और तृतीय स्थान साइंस स्ट्रीम में से प्रभजोत सिंह जी ने 95.2 % अंकों के साथ प्राप्त किया और चौथा स्थान वाणिजय स्ट्रीम में से मनर्जुन सिंह बाजवा जी ने 94.2 % अंक प्राप्त कर अपने परिश्रम का लोहा मनवाया ।
.उल्लेखनीय है कि विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय—तीनों ही क्षेत्रों में हमारे विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।इसके साथ साथ हरगुन बंगा (साइंस स्ट्रीम), नवनीत कौर (साइंस स्ट्रीम ),नवनीत कौर (वाणिज्य स्ट्रीम) ,अनन्या सूद (नॉन मेडिकल ) पेंटिंग जैसे विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।42% छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा चार छात्रों ने व्यक्तिगत विषयों में पूर्ण अंक प्राप्त किए, जिससे यह परिणाम शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति स्कूल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं सभी छात्रों ने सफलता पूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
.यह हमारे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पद्धति और निरंतर प्रयासों का सजीव प्रमाण है।सीमाओं से परे प्रतिभा को बढ़ावा देने के अपने मिशन के तहत, आइवी वर्ल्ड स्कूल योग्य छात्रों को 100% छात्रवृत्ति प्रदान करता है। वर्तमान में, 14 छात्र इस लाभ का लाभ उठा रहे हैं, और इस वर्ष के उत्कृष्ट परिणामों के साथ, 15 और छात्र पात्र हो गए हैं, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को पुरस्कृत करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
.इसके साथ साथ वासल एजुकेशन के प्रमुख श्री के.के. के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयासों और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। वासल एजुकेशन स्कूल सदैव से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देता आया है, और इस बार भी हमारे बच्चों ने हमारे विश्वास को और मजबूत किया है। इसके साथ साथ वासल एजुकेशन के प्रमुख श्री के.के. के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष ईना वासल,
.सीईओ राघव वासल और निर्देशिका अदिति वासल ने सभी छात्रों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के नैतिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में विद्यालय और ऊँचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
.