PTB न्यूज़ “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह आयोजन गया जिसमें आयोजित की गई सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी गई कि पुस्तकों व पुस्तकालय का जीवन में अमूल्य योगदान है। पुस्तकें हमारा मार्गदर्शन करके हमारे जीवन को नई दिशा देतीं हैं।
इस सप्ताह में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।छात्रों ने विभिन्न पुस्तकों का पठन किया व उनसे मिली प्रेरणा और नैतिक शिक्षा को अपने शब्दों में अन्य सहपाठियों से सांझा करते हुए उन्हें भी अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों द्वारा पुस्तकालय में अनेक पुस्तकें दान के रूप में दी गईं।
विद्यार्थियों ने अपनी मनपसंद पुस्तक व उसके लेखक के बारे में अपने विचार प्रकट किए। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को “पुस्तकालय में स्वर्ग” विषय पर निबंध लिखने का अवसर भी दिया गया। छात्रों के उत्साहपूर्ण सहयोग और सहभागिता से राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन अर्थपूर्ण रूप से सफल हुआ।
वासल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी.ई.ओ श्री राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों के प्रयत्नों की सराहना की तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती एस चौहान जी ने इस कार्य के लिए आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों और उत्साह की खूब प्रशंसा की ।