PTB News

Latest news
HMV College यूनिट (PCCTU) द्वारा ऑटोनॉमी के विरोध में कैंडल मार्च दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि,
Translate

आईवी वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन,

ivy-world-school-national-library-week

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह आयोजन गया जिसमें आयोजित की गई सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी गई कि पुस्तकों व पुस्तकालय का जीवन में अमूल्य योगदान है। पुस्तकें हमारा मार्गदर्शन करके हमारे जीवन को नई दिशा देतीं हैं।

इस सप्ताह में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।छात्रों ने विभिन्न पुस्तकों का पठन किया व उनसे मिली प्रेरणा और नैतिक शिक्षा को अपने शब्दों में अन्य सहपाठियों से सांझा करते हुए उन्हें भी अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों द्वारा पुस्तकालय में अनेक पुस्तकें दान के रूप में दी गईं।

विद्यार्थियों ने अपनी मनपसंद पुस्तक व उसके लेखक के बारे में अपने विचार प्रकट किए। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को “पुस्तकालय में स्वर्ग” विषय पर निबंध लिखने का अवसर भी दिया गया। छात्रों के उत्साहपूर्ण सहयोग और सहभागिता से राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन अर्थपूर्ण रूप से सफल हुआ।

वासल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी.ई.ओ श्री राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों के प्रयत्नों की सराहना की तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती एस चौहान जी ने इस कार्य के लिए आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों और उत्साह की खूब प्रशंसा की ।

Latest News

Latest News