PTB News

Latest news
निगम चुनाव 2024, जालंधर BJP ने जारी की 79 उम्मीदवारों की लिस्ट, 6 वार्डों में अभी फैसला बाकी, एच.एम.वी. ने पीएससीएसटी के तत्त्वावधान में एम्पावरिंग एजुकेटर्स : नेचर कैंपस वर्कशाप का आयोजन किया, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'परिवार प्रबोधन' पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन, केएमवी ने मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज ने अपनी वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का किया आयोजन, बाबा महाकाल के भस्म आरती में शामिल हुए पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर Diljit Dosanjh, हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा बस हादसा, ड्राइवर की हुई मौत, 20 से ज्यादा लोग गंभीर घायल, बड़ी ख़बर, गवर्नर के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, ACP सहित 3 लोग हुए गंभीर घायल, जालंधर निकाय चुनाव से पहले रा-रा v/s RB ने बढ़ाई west से लेकर Central के नेताओं की धड़कने, फगवाड़ा, गोशाला में हुई 22 गोवंश की माैत से मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों ने शहर कराया बंद, CCTV फुटेज भ...
Translate

जालंधर के एक घर में हुआ जोरदार धमाका, घर में लगी आग, कर्मी झुलसे,

jalandhar-a-house-caught-fire-after-a-cylinder-blast-in-this-area

.

.

पीटीबी न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर के अधीन पड़ते बाबूलाल सिंह नगर के साथ पढ़ते एरिया राज नगर में एक घर में अल सुबह भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के घर में सिलेंडर के ब्लास्ट होने के आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लगी आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के कर्मचारी जुट गए।

.

.

इस भीषण आग में दमकल विभाग के 2 कर्मी भी झुलस गए। घटना में दमकल विभाग विभाग के कर्मी रमन दीप सिंह और अभी गिल का चेहरा झुलस गया। जिन्हें उपचार के लिए पसरिचा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घर में आग सुबह 4 बजे के करीब लगी थी। दमकल विभाग के कर्मी का कहना है कि घर में खिलौने का सामान पड़ा हुआ था।

.

.

.

इस घटना में सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों मुताबिक पता चला है की जिस समय घर में आग लगी उसे वक्त कोई भी घर में मौजूद नहीं था। घर में अधिक मात्रा में प्लास्टिक का सामान पड़ा होने के कारण देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटे घर के बाहर से ही दिखाई दे रही थी। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

.

.

Latest News