PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

आप पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत के बाद मीडिया द्वारा कैबिनेट मंत्री के पद को लेकर पूछे गए सवाल पर क्या दी प्रतिक्रिया,

jalandhar-by-election-mohinder-bhagat-will-become-minister-in-cm-bhagwant-mann-cabinet

.

PTB Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर वेस्ट विधानसभा के उपचुनाव की सीट पर AAP के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने सबसे बड़ी लिड के साथ जीत हासिल की है, बस इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत की लीड 37 हजार के पार होने के बाद आप वर्करों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे पर कांग्रेस रही।

.

.

इस प्रचंड जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहिंद्र सिंह भगत ने जहां वेस्ट हल्के के मतदाताओं, आप नेताओं व अन्य सीनियर लीडरशिप का धन्यवाद किया। वहीं उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट की जनता ने मुख्यमंत्री मान के कार्यों पर मुहर लगा दी है। ये वोट उन्हें ही मिले हैं, पिछली बार मिली हार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह समय की बात है, जनता अपना जनादेश देती है। जनता ने इस बार अपना फैसला सुना दिया है।

.

jalandhar-by-election-mohinder-bhagat-will-become-minister-in-cm-bhagwant-mann-cabinet

.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कैबिनेट में मंत्री बनाने के सवाल पर मोहिंदर भगत ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेना है। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्षेत्र की जनता से कहा था कि आप विधायक बनाओ, मैं मोहिंदर को मंत्री बनाऊंगा, इस पर मोहिंदर भगत ने कहा कि मान साहिब जो वादा करते हैं, उसे अवश्य पूरा करते हैं।

.

इसके साथ ही प्रत्याशी भगत ने कहा कि उनका मुख्य फोकस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का सबसे हम है बाकि सब मान साहिब जो चाहे वह कर सकते हैं। फिलहाल मोहिंदर भगत को मिली जीत की औपचारिक घोषणा हो चुकी है और रिटर्निंग ऑफिसर अलका कालिया ने खुद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत को सर्टिफिकेट सौंपते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकामनायें दिन हैं, इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अमित महाजन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सेवा सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

.

.

Latest News