PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर का यह विधायक एक बार फिर से चुनावी स्टंट में फंसा, धार्मिक स्थल को दी गई ग्रांट का चैक हुआ बाउंस, हर तरफ हो रही है किरकिरी,

Jalandhar Central MLA Rajinder Beri once again embroiled in controversies The check of the grant given to the religious place bounced Humiliation is happening everywhere

PTB Big Political जालंधर : जालंधर सेंट्रल के इन दिनों खूब चर्चे हो रहे हैं, वह चाहे चुनाव प्रचार से पहले किये गए वादे हों या फिर सेंट्रल की सीट को लेकर दावा, वहीं बीते दिनों सेंट्रल हल्के के अधीन पड़ती लाडोवाली सड़क भी खूब चर्चा में हैं जोकि एक हफ्ते में ही निर्माण के बाद धंस गई /

ऐसे में जहां विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी एक बार फिर से एक और विवाद में घिर गए हैं / दरअसल यह विवाद कोई और नहीं बल्कि इस बार धार्मिक स्थल को दी गई ग्रांट को लेकर है, जिसके बाउंस हो जाने से सेंट्रल हल्के के विधायक राजिंदर बेरी की खूब किरकिरी हो रही है /

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जालंधर के राधा कृष्ण मंदिर की सोसाइटी को विधायक बेरी की और से चेक ग्रांट के तौर पर दिया गया था और इस दौरान राजिंदर बेरी ने खूब वाहवाही भी लूटी थी, लेकिन जब चेक खाते में लगाया गया तो पता चला कि बैंक में तो बैलेंस ही नहीं है, जिसके बाद विधायक साहिब की खूब किरकिरी हो रही है /

Jalandhar Central MLA Rajinder Beri once again embroiled in controversies The check of the grant given to the religious place bounced Humiliation is happening everywhere

लोगों का कहना है कि विधायक राजिंदर बेरी ने मंदिर कमेटी को करीब दो लाख रूपये का चैक दिया था जो चैक सोसाइटी ने खाते में लगा दिया तो बाउंस हो गया / यह मंदिर गाँव वडिंग में स्थित है जहां बेरी ने ग्रांट का चैक सोसाइटी के सदस्यों को दिया गया था / वहीं लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक आने पर ऐसे नेता विकास के नाम पर ग्रांट तो बांटते हैं, लेकिन अगर उनमें बेलेंस ही नहीं है तो उनका क्या करेंगे,

लोगों का कहना है कि ऐसे नेताओं को टिकट देकर पार्टी लोगों को लॉलीपॉप थमा देती है / इस संबंध में जब राजिंदर बेरी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया / अगर इस विषय में विधायक राजिंदर बेरी अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो उनके पक्ष को भी बखूबी रूप से जनता की अदालत में रखा जायेगा /

Latest News