PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात अर्जुन अवॉर्डी दलबीर सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए आज यानि गुरवार को जालंधर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी जोकि ऑटो चालक विजय कुमार निवासी लांबड़ा है को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक सरकारी पिस्टल भी बरामद हुई है।
. .पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने आगे बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह ने मामा के ढाबे पर ऑटो ड्राइवर के साथ शराब पी थी, जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को अपने घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) छोड़ने के लिए कहा। इसी बीच ऑटो चालक ने मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद विवाद के दौरान ऑटो चालक ने गुस्से में आकर डीएसपी को गोली मार दी, जोकि डीएसपी के माथे पर लगी। इस घटना में डीएसपी की मौत हो गई।
.
पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने आगे बताया कि इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की एक टीम बस से लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद कपूरथला चौक पर उस ढाबे पर पहुंची, जहां डीएसपी ने रात के समय शराब पी थी। वर्कशॉप चौक के पास खड़े आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान ऑटो चालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
. .पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने बताया कि 31 तारीख की रात को थाना 2 के इलाके में बस्ती बाबा खेल नहर पुल के पास पंजाब पुलिस में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हुआ कि डीएसपी की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मामले का पता लगाया और पता चला कि ऑटो ड्राइवर ने ही डीएसपी की हत्या की है।
. .इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि बीती रात घर से निकलने को लेकर उसकी डीएसपी से बहस हुई थी। इसी बीच जब बस्ती बाबा खेल नहर के पास पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद हाथापाई में बदल गया और उसने हथियार निकालकर एक राउंड फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सरकारी हथियार और 11 कारतूस बरामद किए हैं।
.