PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में चोर और लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं जिनको अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो जाते हैं। शहर में अब चोरों और लुटेरों से मंदिर और धार्मिक स्थानों भी अछूते नहीं रह गए हैं। ऐसा ही एक नया मामला बीती रात यानि सोमवार को शहर के बस्ती क्षेत्र में स्थित घास मंडी, भगत दी में खुई, जहां पर चोरों ने शिव मंदिर को ही निशाना बना लिया।
. .आरोपी मंदिर के अंदर से सारा चढ़ावा अपने साथ ले गए। आरोपी छत के रास्ते मंदिर में घुसे थे। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी मंदिर के अंदर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वारदात के बाद से हिंदु नेताओं और समाज में काफी रोष है। मंदिर कमेटी के मेंबर सोनू वर्मा ने बताया कि जब सुबह साढ़े 5 बजे मंदिर खोलने की कोशिश की गई तो मंदिर में अंदर से ताला लगा मिला।
. .जिसके बाद पंडित द्वारा किसी तरह धक्का मारकर ताला खोला गया तो अंदर जाकर देखा कि अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त था और मंदिर के सभी दान पात्र चोरी हो चुके थे। मंदिर में जांच शुरू की गई तो पता चला कि उक्त मंदिर में आरोपी शिवालय में लगे एग्जॉस्ट फैन की जगह से मंदिर के अंदर घुसे थे। ऊपर जाकर देखा तो मंदिर के 4 दान पात्र वहीं पर पड़े थे और उसमें कोई भी पैसा नहीं था।
. .जिसके बाद सीसीटीवी जांच किए गए तो एक चोरी नजर आया और सभी दान पात्र एक एक कर आरोपी ने अपने साथियों को पकड़ाए। वर्मा ने बताया कि फिलहाल त्योहारों के बाद आज कल में गल्ले खोलने थे। त्योहारों का सारा चढ़ावा गल्लों में ही पड़ा था। जो आरोपी अपने साथ ले गए। वर्मा ने कहा- थाना नंबर-5 की पुलिस जांच के लिए मौके पर आई थी। मगर हमारे साथ सहयोग नहीं किया गया। थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।