PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर के सिविल सर्जन कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने की वजह से आज दूसरे दिन यानि मंगलवार को ऑफिस के मुख्य द्वार को बंद करके धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सेहत कर्मियों ने आफिस में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों का रास्ता भी बंद कर दिया है, जिससे उन्हें खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सेहत कर्मियों ने वेतन मिलने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है। आपको यह भी बता दें कि, सिविल सर्जन डा रंजीत सिंह भी धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित किया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगें अधिकारियों के समक्ष रखकर पूरी करवाने में सहयोग करेंगे।
मालूम हो कि, इससे पहले सोमवार को सिविल सर्जन आफिस में दर्जा चार कर्मियों व ड्राइवरों ने आफिस के गेट के बाहर धरना लगाया। दो घंटे तक सड़क जाम होने के कारण लोग परेशान हो गए। इस दौरान अधिकारियों ने भी कामकाज ठप कर उनका समर्थन किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।