[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
वारदात को अंजाम देने के बाद हुआ मौके से फरार, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ जालंधर / नूरमहल : आज सुबह के समय उस समय जंडियाला मंजकी के मुख्य बाजार में सनसनी फैल गई जब इस व्यक्ति ने घरेलू क्लेश के चलते अपनी ही पत्नी का चाकू से कत्ल कर दिया /
जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में स्तिथ डाक खाने के ऊपर बने कमरे में किराये पर रहते एक पति ने अपनी पत्नी का घर के घरेलू झगड़े के चलते कत्ल कर दिया और मौके से वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया / घटना की सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना सदर चौंकी के इंचार्ज दलबल के साथ पहुंचे और घटना सम्बन्धी जाँच में जुट गए / मृतक महिला की पहचान रिंकी के रूप में की गयी है और वह अपने पति राज कुमार के साथ उक्त कमरे में किराये पर काफी समय से रह रही थी / पुलिस ने घटना सम्बन्धी मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी की तलाश में जुट गई है /