PTB News

Latest news
HMV College यूनिट (PCCTU) द्वारा ऑटोनॉमी के विरोध में कैंडल मार्च दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि,
Translate

जालंधर, संसद चरणजीत चन्नी के लगे, लापता होने के पोस्टर, भाजपा नेता ने कहा-नहीं मिल रहे सांसद,

jalandhar-missing-posters-of-mp-charanjit-channi-put-up-punjab

.

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाजपा के कार्यकर्ता एनपीएस ढिल्लों ने जालंधर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए भाजपा नेता NPS Dhillon जोकि जालंधर केंट के निवासी हैं ने कहा कि लोगों ने सांसद चरणजीत चन्नी को बड़ी जीत इसलिए दी थी, ताकि वह लोकसभा में जाकर लोगों के मुद्दे उठा सकें। अब भाजपा कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर

.

.

सांसद की तलाश कर रहे हैं। उनका कहना है कि सांसद चन्नी का ना तो जालंधर में कोई मकान है और ना ही उन्हें अपने कार्यालय का पता है। भाजपा कार्यकर्ता एनपीएस ढिल्लों का कहना है कि ऐसी स्थिति में जनता के मुद्दों को लोकसभा में कौन उठाएगा और जनता की समस्याओं का समाधान कौन करेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का फर्ज बनता था कि वे उनके घर जाकर घटना का जायजा लेते, उनका हालचाल जानते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

jalandhar-missing-posters-of-mp-charanjit-channi-put-up-punjab

इसलिए आज हमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद Charanjit Singh Channi के पोस्टर लगाने पड़े और पूछना पड़ा कि क्या हमारे सांसद कहीं लापता हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से उसे ढूंढकर जालंधर भेजने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि सांसद के शुक्रवार और शनिवार को जालंधर आने का मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी टाइम पर काम कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें लोकसभा में भेजा है, लेकिन वह जालंधर में केवल कार्यक्रमों के लिए ही आते हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में गुमशुदा सांसद चन्नी के पोस्टर लगाए गए हैं।

.

.

उन्होंने कहा अगर वह जल्द ही जालंधर नहीं आए तो आने वाले दिनों में बड़े-बड़े होर्डिंग बोर्ड भी लगा दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी 9 विधानसभा सीटों पर लापता सांसद के पोस्टर लगा दिए गए हैं। लोगों के पास कई छोटी-छोटी समस्याएं हैं, उन्हें कौन उठाएगा? कार्यकर्ता ने कहा सांसद का कार्यालय है और उनका पीए वहां बैठता है। ऐसे में क्या सांसद के पीए में लोगों की समस्याओं के समाधान की शक्ति है, जो सांसद ने उसे कार्यालय में तैनात रखा है, ढिल्लों ने सांसद से अपील की है कि वह जल्द जालंधर आएं और लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

.

.

Latest News