PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

पंजाब, बाजवा से कई घंटों की हुई पूछताछ, कहा – पुलिस ने निभाई अपनी डयूटी, कांग्रेस को मिला इकट्‌ठे होने का बहाना,

punjab-mohali-congress-leader-pratap-singh-bajwa-appeared-before-mohali-police-fir-case

.

PTB Big Political न्यूज़ मोहाली : पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा से बमों को लेकर दिए बयान पर मोहाली के साइबर थाने में साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ हुई। उनसे दोपहर 2:30 बजे से लेकर आठ बजे तक पूछताछ हुई। बाजवा ने कहा कि मान सरकार ने जो पूछताछ का तरीका अपनाया है। वह गलत है। मुख्यमंत्री के बाद सीएलपी का पद होता है। वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस से मेरी कोई नाराजगी नहीं है, उनकी मजबूरी थी। जो उन्हें डयूटी दी गई थी, इन्होंने निभाई है।

.

.

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को इकट्‌ठे होने का बहाना बना है। दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है कि बाजवा में में पूछताछ में सहयोग नहीं किया। उन्होंने पुलिस या सेना में किसी भी सोर्स से इनकार किया है। वहीं, बमों वाले बयान का सोर्स भी नहीं बताया। वहीं, अब पुलिस अब उन पर दहशत फैलाने के मामले एक्शन ले सकती है। वहीं, इसी मामले को रद्द करने संबंधी दायर की गई याचिका पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि, सच्चाई जीत गई है।

punjab-mohali-congress-leader-pratap-singh-bajwa-appeared-before-mohali-police-fir-case

उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी दिया है। क्योंकि सारे नेता और वर्कर जब तक बाजवा से पूछताछ चली, साइबर थाने के बाहर डटे रहे। बता दें कि बाजवा को हिरासत में लिए जाने से कांग्रेसी भड़क गए। वह थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी पहुंचे हैं। कांग्रेसियों ने नारा दिया- “न डरे थे और न डरेंगे”। प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था,

.

.

“पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। उनके इस बयान के बाद 13 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने बाजवा से चंडीगढ़ स्थित घर जाकर पूछताछ की थी। देर शाम मोहाली के साइबर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया। आज सुबह ही बाजवा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में FIR रद्द करने को लेकर याचिका दायर की है। संभावना है कि इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी।

.

.

बाजवा का कहना है कि उन पर FIR राजनीति के तहत दर्ज की गई है।  वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्कर भी मोहाली में प्रदर्शन करने के लिए जुट गए हैं। यहां पार्टी के राज्य प्रधान अमन अरोड़ा भी पहुंचेंगे। AAP ने नारा दिया- कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ। उधर, CM भगवंत मान का कहना है कि बाजवा को बमों की जानकारी का सोर्स बताना चाहिए, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के विधायकों को लोगों को डराने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Latest News