PTB News

Latest news
निगम चुनाव 2024, जालंधर BJP ने जारी की 79 उम्मीदवारों की लिस्ट, 6 वार्डों में अभी फैसला बाकी, एच.एम.वी. ने पीएससीएसटी के तत्त्वावधान में एम्पावरिंग एजुकेटर्स : नेचर कैंपस वर्कशाप का आयोजन किया, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'परिवार प्रबोधन' पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन, केएमवी ने मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज ने अपनी वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का किया आयोजन, बाबा महाकाल के भस्म आरती में शामिल हुए पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर Diljit Dosanjh, हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा बस हादसा, ड्राइवर की हुई मौत, 20 से ज्यादा लोग गंभीर घायल, बड़ी ख़बर, गवर्नर के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, ACP सहित 3 लोग हुए गंभीर घायल, जालंधर निकाय चुनाव से पहले रा-रा v/s RB ने बढ़ाई west से लेकर Central के नेताओं की धड़कने, फगवाड़ा, गोशाला में हुई 22 गोवंश की माैत से मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों ने शहर कराया बंद, CCTV फुटेज भ...
Translate

जालंधर निकाय चुनाव से पहले रा-रा v/s RB ने बढ़ाई west से लेकर Central के नेताओं की धड़कने,

jalandhar-municipal-election-2024-heartbeats-of-aap-leaders-jalandhar-west-to-jalandhar-central-increased

PTB News राजनीति पंच जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब में निकाय चुनाव 2024 का बिगुल बज चूका है, लेकिन पंजाब में लगी आचार सहिंता के बावजूद अभी तक कोई भी पार्टी अपने जालंधर से उम्मीदवारों की अभी तक घोषणा नहीं कर पाई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज यानि मंगलवार को AAP और BJP अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जहां नामांकन पत्र भरने के लिए जहां एक दिन कम हो गया है,

.

.

वहीं दूसरी और शेष बचे दिनों से पार्षद पद की दावेदारी पेश करने वाले नेताओं में टिकट नहीं मिलने का डर भी सता रहा है। वहीं इन सबके बीच बीते दिन यानि सोमवार को आप पार्टी के एक नेता ने जोरशोर के साथ अपने पार्टी दफ्तर का उद्धघाटन टिकट मिलने से पहले ही अपनी दावेदारी ठोकते हुए कर दिए। इस दौरान उक्त नेता के फंग्शन में खुद मौजूदा सरकार के बड़े नेता व पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे।

.

.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उक्त नेता के दफ्तर के उद्घाटन के दौरान लगे पंडाल में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के सामने ऐसे पूल बांधे गए की उक्त नेता को जालंधर नगर निगम के मेयर पद का दावेदार ही घोषित कर दिया गया। इन सबके बीच चर्चा यह भी है कि पंडाल में मौजूद कई आप पार्टी के पुराने जुझारू नेताओं का कहना था की एक तरफ पार्टी हाईकमान व मौजूदा पंजाब सरकार ने कहा था कि हम पहले अपने पुराने पार्टी वर्करों / व्लान्टियर्स को पहल के आधार पर टिकट देंगे, लेकिन उक्त नेता ने तो पार्टी हाईकमान को सीधे चेलेंज हर डाला।

.

.

जबकि उक्त नेता 2022 में उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब उक्त नेता के रिश्तेदार को बड़ी भागदौड़ के बाद पार्टी ने टिकट दिया था। जबकि उसका इससे पहले पार्टी की गतिविधियों में कोई लेना देना नहीं था। खेर! अभी प्रोग्राम खत्म ही हुआ था कि पूर्व मेयर एक सीनियर नेता के पार्टी में शामिल हो जाने से हड़कम मच गया। अब सूत्रों के हवाले से चर्चा यह भी है की अब उक्त नेता (पूर्व मेयर) खुद व अपनी पत्नी के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। जोकि उद्घाटन करने वाले नेता के वार्ड से ही संबंधित है। जब इस बात की भनक कुछ नेताओं को लगी तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

.

.

अभी यह झटका काफी नहीं था कि दावेदारी पेश करने वाले नेता जी जोकि पहले भी कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं को तब बड़ा झटका लगा जब उनको वार्ड में उनके ही किसी समय खासम ख़ास रहे नेता RB ने भी दावेदारी पेश कर दी और वह लगातार पार्टी के सीनियर नेताओं के सम्पर्क में रहकर अपनी टिकट पक्की करने में भी लगे हुए हैं। अब इन सबके बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन यानि सोमवार शाम को जालंधर के एक शहर में हुई पार्टी हाईकमान के सीनियर नेताओं की एहम मीटिंग,

.

जिसमें कई दावेदार भी मौजूद थे के बीच भारी बहस बाजी हुई जिससे माहौल तनावपूर्ण भी बना रहा। इस मीटिंग में कुछ वह नेता थे जो बीते कुछ महीने पहले यानि उप चुनावों के दौरान ही पार्टी में शामिल हुए थे वहीं वह नेता भी मौजूद थे जिनको 2022 में बड़े-बड़े लालच देकर पार्टी में शामिल किया गया था, वहीं कुछ ऐसे कार्यकर्ता व वलंटियर भी मौजूद थे जो जनता की सच में सेवा करने के उदेश्य से पार्टी के साथ पार्टी के बीते समय से जुड़े हुए थे। अब देखना यह होगा की हमेशा चर्चा में रहने उक्त नेताओं को टिकट बाँटने वाली कमेटी क्या खुश करती है या निराश? 

 

— अगली कड़ी में जरूर पढ़ें? कुर्ता फाड़ नेता की कहानी, जिसने 2022 से लेकर अभी तक पार्षद पद के टिकट मिलने के लालच में, जालंधर से गुजरात तक एक नेता को खुश किया, पैसे तक दिए लेकिन अब उसकी अपनी ही टिकट होगी कन्फर्म या नहीं?

Latest News