PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर से दुःखद ख़बर, 14 वर्षीय बच्चे को ट्रक ने कुच+ला, हुई दर्दनाक मौत, क्या परिवार की भी थी बड़ी गलती?

jalandhar-punjab-kala-singha-road-child-crushed-death-over-speed-truck-big-news

.

PTB Sad न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जिला जालंधर से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते काला सिंघा पुली के पास आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बच्चे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान बस्ती शेख के रहने वाले रौनित के रूप में हुई है।

.

.

इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रौनित के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद भागे ट्रक ड्राइवर को लोगों ने काफी दूर जाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इस घटना संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के भाई तजिंदर कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बस्ती शेख में रहता था।

.

मेरा भाई चाचा को रोटी देने के लिए सुबह घर से निकला था। मेरे भाई पर एक ट्रक वाले ने गाड़ी चढ़ा दी। जब ज्यादा देर तक मेरा भाई घर नहीं लौटा तो मां को चिंता होने लगी। इसके बाद तजिंदर ने अपने भाई को फोन किए, मगर किसने फोन नहीं उठाया। कई बार फोन करने के बाद एक व्यक्ति ने फोन उठाया और उसने बताया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है और आप जल्द मौके पर आ जाएं। तजिंदर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो भाई की मृत्यु हो चुकी थी।

.

.

तजिंदर ने बताया कि भाई सतनाम धर्म स्कूल में पढ़ता था। उसकी उम्र करीब 14 साल थी। तजिंदर ने बताया कि रौनित घर से अपनी एक्टिवा लेकर निकला था। रौनित की मौत का पता चलते ही पूरा परिवार और उनके साथ मोहल्ला वासी मौके पर इकट्ठा हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने काला सिंघा रोड चुंगी के पास जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर-5 के SHO भारत भूषण ने किसी तरह परिवार को शांत करवाया और

.

.

मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दुःखद घटना के साथ ही वहीं हैरानी की बात तो यह है कि नाबालिग बच्चे को परिवार ने एक्टिवा पर जाने ही क्यों दिया, अगर रौनित एक्टिवा पर नहीं गया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। फ़िलहाल इस दुःखद घडी में पीटीबी न्यूज़ परिवार के साथ अपनी संवेदन व्यक्त करता है लेकिन यह भी तफ्तीश का हिस्सा है की आखिर वाकई में ट्रक ड्राइवर की गलती थी या फिर नाबालिग को एक्टिवा देना ही परिवार की थी बड़ी गलती।

.

.

Latest News