[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ जालंधर : आज सुबह के समय जालंधर के अधीन पड़ते टावर एंकलेव में लुटेरों ने एक कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को परिवार सहित एक कमरे में बंद कर घर में रखी नगदी लूटकर फरार हो गए / घर के मालिक जिसने अपना नाम खजान चंद बताया का कहना है कि लुटेरे खिड़की की ग्रिल तोड़ घर में घुसे व परिवार को कमरे में बंद कर दिया / जब परिवार की नींद खुली तो लुटेरे घर में रखा लाखों का कैश लेकर भाग चुके थे / परिवार ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने परिवार को बाहर निकाला / घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना लाबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची व जाँच में जुट गई /