PTB Big न्यूज़ जालंधर / फिल्लौर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जिला जालंधर के अधीन पड़ते फिल्लौर के गांव गन्ना में आज सुबह के समय भारी पुलिस फोर्स के साथ नशे की स्पलाई को रोकने के लिए जालंधर देहाती के SSP स्वप्न शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और गांव के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया / करीब 600 जवानों और पुलिस अधिकारियों ने गांव की घेराबंदी और सभी रास्तों पर नाकाबंदी करके एक-एक घर की तलाशी ली। पुलिस ने छापामारी करके भारी मात्रा में चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के साथ-साथ लाखों रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की है।
बता दें कि यह वही गांव है, जहां से महाराजा रणजीत सिंह पुलिस एकेडमी में नशे की सप्लाई जाती थी। सतलुज के किनारे पर फिल्लौर में लुधियाना की सीमा पर बसा यही वह गांव है, जहां से जालंधर समेत अन्य स्थानों पर चिट्टे की सप्लाई होती है। आज सुबह करीब 5 बजे खुद एसएसपी देहाती स्वप्न शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ छापामारी की।
पुलिस ने सुबह एक-एक घर और गांव की एक-एक दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने किराने की दुकानों से भी चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए। किसी को पता न चल पाए, इससे बचने के लिए फुल प्रूफ फॉर्मूला अपनाते हुए दुकानों में चिट्टा तम्बाकू की पुड़ियों में पैक करके बेचा जा रहा था। इसके अलावा घरों से भी भारी मात्रा में भुक्की के अलावा अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। एक घर में महिला को पकड़ा गया है। इस महिला ने खुद बताया कि उनके घर में ट्रक चलाने वाले ड्राइवर आते थे, जिन्हें वह भुक्की की पुड़िया बेचती है। महिला के घर से लाखों रुपए ड्रग मनी भी मिली है।
पुलिस ने गांव में बिना तलाशी के किसी को भी नहीं निकलने दिया। मोटर साइकिल-स्कूटर सवार महिला पुरुषों सभी की डिग्गियां खुलवा कर तलाशी ली गई। कई लोग ड्यूटी पर जाने के लिए लेट होने की बात भी कर रहे थे, लेकिन पुलिस सभी की बातों को अनसुनी करते हुए तलाशी अभियान चलाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों को भी पकड़ा है। वह भी मोटर साइकिल पर मोबाइल लूट कर गांव में आए थे और शायद मोबाइल बेचकर नशा खरीदना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
एसएसपी देहात स्वप्न शर्मा ने कहा कि गांव में नशे को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं। कई महिलाओं को भी पिछले दिनों गांव गन्ना में नशा बेचते हुए पकड़ा गया। इसके बाद आज सुबह गांव में छापामारी की प्लानिंग बनी थी। सुबह करीब 600 जवानों की फोर्स को विभिन्न थानों और लाइन से फिल्लौर थाने में बुलाया गया। उन्हें छापामारी के बारे में ब्रीफ करने के बाद अलग-अलग टीमें बनाकर गांव की घेराबंदी की गई।
गांव में नाके लगाकर हर आने-जाने वाली की तलाशी ली गई। घरों और दुकानों की चैकिंग की गई। अभी छापामारी चल रही है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गांव में बरामद नशे की अगर बात करें तो 36 घरों की जाँच की गई, इस तलाशी अभियान के दौरान 92 किलो भुक्की, 60 ग्राम हेरोइन, 260 लीटर देसी शराब, 5 लाख रूपये की दर्ज मनी, और सोने के गहने भी बरामद किये गए हैं। इसके साथ ही 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ NDPS एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।