PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर वेस्ट उप-चुनाव 2024, AAP उम्मीदवार ने पहले लिया पिता का आशीर्वाद, फिर भरा नामांकन, बाद में शीतल अंगुराल पर उठाई ऊँगली,

jalandhar-west-by-election-aap-party-candidate-mohinder-bhagat-nomination-file

.

.

PTB Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। सबसे पहले सुबह 12 बजे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने हलका मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका।

.

.

मोहिंदर भगत के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पूर्व मंत्री पिता भगत चुन्नी लाल का आशीर्वाद लिया और बाद में नामांकन स्थल पर पहुंचे इस दौरान उनके साथ प्रदेश हल्का मंत्री हरपाल सिंह चीमा व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस दौरान मंत्री अमन सैनी ने कहा कि भगत परिवार शुरू से ही वेस्ट हलके की सेवा करता आ रहा है। लोगों ने हर बार भगत परिवार को प्यार दिया है, इसलिए हमने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि शीतल अंगुराल ने वेस्ट हल्के के लोगों के साथ धोखा किया है। धोखेबाजों को वेस्ट हल्का कभी माफ नहीं करेगा।

.

.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बताया कि अंगुराल ने इस्तीफा दे दिया और फिर वापस लेने चला गया। लोगों ने पांच साल की जिम्मेदारी उसे दी थी, मगर 2 साल में ही उनकी बस हो गई, जिसके चलते उक्त चुनाव हो रहे हैं। अब लोगों ने मन बना लिया है कि उन्होंने राज्य की सरकार को मौका देना है। वहीं हरपाल चीमा ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों के साथ किए गए वायदे पूरे किए हैं, अगर जहां कमी रही है, वहां-वहां काम किया जा रहा है।

.

.

Latest News