PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : बीते दिनों भारी बहुमत के साथ लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद सब सांसद बने सुशील रिंकू आज सुबह के समय एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। इस अंदाज की एक तस्वीर उनके एक चाहने वाले ने खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके ऊपर लिखा था सुबह के 7:30,
माना जा रहा है की सुबह के समय किसी काम से निकलने से पहले सांसद सुशील रिंकू अकेले ही बिना सुरक्षाकर्मियों के इलाके का दौरा करने निकल गए। इस दौरान उन्हें रास्ते में एक विकलांग व्यक्ति जोकि अपने स्कूटर पर जा रहा था ने जब सांसद सुशील रिंकू को देखा तो उनको सांसद बनने की बधाई देने लगा। इस दौरान सुशील रिंकू ने भी उनके साथ कुछ देर गुफ्तगू की और उनका उनके परिवार का हालचाल पूछा।
आपको बता दें कि सुशील रिंकू जब विधायक थे तब भी वह इस अंदाज में कई बार लोगों में दिखाई देते रहे हैं। यहां तक कि वह सुबह के समय अपने दोस्तों के साथ चाय पीने हुए, चाय स्टाल पर अपने दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाते हुए भी कई बार दिखाई देते रहे हैं। यह अंदाज उनके दोस्तों और चाहने वालों में बहुत प्रचलित है और इसीलिए युवा सांसद का आज का यह अंदाज भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।