[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaeking न्यूज़ जोधपुर : काला हिरण शिकार प्रकरण में दोषी फिल्म अभिनेता सलमान खान को सुनाई गई पांच साल की सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में दायर अपील पर सोमवार को सुनवाई होगी / सुनवाई में सलमान खान कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे / इसके लिए सलमान खान आज दोपहर 1:40 बजे जोधपुर पहुंच गए / सलमान एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गए / सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा, बॉडीगार्ड शेरा और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी भी साथ आए हैं / सलमान के जोधपुर आने की सूचना पर कई प्रशंसक भी एयरपोर्ट पहुंच गए थे /
सलमान खान को कांकाणी हिरण शिकार मामले में सजा सुनाए जाने के बाद जिला एवं सेशन कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी / सलमान खान द्वारा सजा के खिलाफ दायर अपील पर सोमवार को जिला एवं सेशन जज चन्द्र कुमार सोनगरा की कोर्ट में सुनवाई होनी है / जमानत देने के साथ ही कोर्ट ने सलमान को पाबंद किया था कि अगली पेशी के दौरान यानी 7 मई को उन्हें कोर्ट में पेश होना है / सलमान सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे /