kawardha raipur one car collided with divider in front of cm house security guards narrowly escaped chhattisgarh
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक बड़ी खबर सामने आई है / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास (Chief Minister House) के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर (Divider) से टकरा गई /
.इस घटना के दौरान सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात जवान बाल-बाल बचे / यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ क्लब के ठीक सामने हुआ / बताया जा रहा है कि आज सुबह तकरीबन 10 बजे कार नंबर CG-04 MG-8090 भगत सिंह चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी /
सीएम हाउस के गेट नंबर दो के पास कार अनियंत्रित हो गई / तेज रफ्तार के कारण यह कार चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई, हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन टक्कर (Collision) इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए /
.इस घटना में कार चालक को हल्की चोट आई है / हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कार को क्रेन की सहायता से हटाया गया / आपको बता दें कि सीएम हाउस के आसपास हमेशा वीआईपी मूवमेंट रहती है / ऐसे में कार एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई /
.सिविल लाइन थाने के एसआई विनोद कश्यप ने बताया कि पूछताछ के दौरान कार चालक समर जब्बल ने जानकारी दी कि सीएम हाउस के सामने अचानक उसकी कार के आगे कोई आदमी आ गया / कार चालक ने उसे बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार की वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई, हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
kawardha raipur one car collided with divider in front of cm house security guards narrowly escaped chhattisgarh