[smartslider3 slider=6][smartslider3 slider=7][smartslider3 slider=8][smartslider3 slider=9][smartslider3 slider=10][smartslider3 slider=11]
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ पटियाला (रिपोर्टर) तरुण कुमार शर्मा : आज पटियाला की केंद्रीय जेल में दिल का दौरा पडऩे से आतंकी संगठन ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ (केएलएफ) के प्रमुख हरमिंदर मिंटू की मौत हो गई / उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने वहां के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया / मिंटू की उम्र करीब 50 साल के करीब थी और वह आतंकवाद के आरोपों सहित कई आपराधिक मामलों में आरोपी था /
मिंटू को उसे 2014 में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था / वह 28 नवंबर, 2016 को पांच अन्य कैदियों के साथ नाभा जेल से फरार हो गया था, लेकिन जिस समय पुलिस ने मिंटू को गिरफ्तार किया उस समय वह भेस बदल कर विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था /
सूत्रों के मुताबिक मिंटू के शव को पटियाला के रजिन्दरा अस्पताल में रखा गया है / पुलिस की तरफ से अस्पताल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है /