इस पारंपरिक प्रोग्राम में से जितेंद्रपाल बनी मिस तीज,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बेहद पारंपरिक ढंग से सावन महीने के विशेष त्यौहार तीज को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. भारत के द्वारा चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के सफल अवतरण को समर्पित करते हुए विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी तथा ई.सी.ए. विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अवसर पर आयोजित किए गए,
विशेष प्रोग्राम में के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ.सुषमा चावला, सेक्रेटरी डॉ. सुषमा चोपड़ा तथा सदस्य श्रीमती सुशीला भगत, श्रीमती नीतू कपूर, श्रीमती दीपाली लूथर, श्रीमती भावना सभरवाल के साथ-साथ प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती सिमरन सचदेवा, आरती फर्नीचर से श्रीमती माला आदि कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाया.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने संबोधन में सभी को तीज की मुबारकबाद देते हुए इस के सांस्कृतिक महत्व से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध एवं आधुनिकता एवं परंपरा का सुमेल संस्था कन्या महाविद्यालय भारत देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने में भी सदा अग्रणी रूप से भूमिका निभाता आ रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक उतरने पर हार्दिक मुबारकबाद भी दी. परंपरागत पंजाबी लोक गीतों एवं नृत्य से माहौल में त्योहार का रंग भरते इस प्रोग्राम मी विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल के साथ-साथ मेहंदी, छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न परिधानों एवं ज्वेलरी के स्टॉल्स के इलावा सेल्फी स्टेशन भी लगाया गया. इस अवसर पर छात्राओं के लिए किकली, पंजाबी नृत्य एवं मॉडलिंग का आयोजन करवाया गया जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया.
मुकाबलों में से मिस तीज के ख़िताब से छात्रा जितेंद्रपाल को सम्मानित किया गया. सोहना पंजाबी पहरावा के लिए लवप्रीत, टूणेहारी अख के लिए दमनप्रीत, मोतियां बरगे दंद ख़िताब ले के लिए खुशबु, सुनख़ी मुटियार खिताब के लिए बलप्रीत, सरु वरगा कद ख़िताब के लिए मनदीप, सुराहीदार गर्दन किताब के लिए सुखमनप्रीत, सोहना हासा के लिए जश्नप्रीत कौर, तोर पंजाबण दी के लिए नवनीत कौर तथा गिदियां दी रानी के लिए जसवीर कौर को चुना गया.
सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन पर डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, पंजाबी विभाग, डॉ. गुरजोत, डीन, ई.सी.ए., मैडम गीतिका, डॉ.पूनम शर्मा एवं समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की. प्रोग्राम के दौरान निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा फैशन डिज़ाइनिंग विभाग से श्रीमती अमरजोत एवं श्रीमती विभूति कालिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.