शानदार रोज़गार के अवसरों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोग्राम,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर नए युग के ऐसे अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम को शुरू करने वाला क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है जो समकालीन होने के साथ-साथ छात्राओं को रोजगार प्राप्ति के योग्य बनाने में सक्षम हैं. एक और पहल करते हुए कन्या महा विद्यालय के द्वारा बी.बी.ए. एयरलाइंस एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है.
इस संबंध में बात करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि नए दौर की यह पेशेवर डिग्री एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट में परिणाम-आधारित शिक्षा और उच्च शिक्षा प्रणाली एवं एविएशन इंडस्ट्री के साथ-साथ कमर्शियल एंटरप्राइज़िस, संबंधित संस्थाओं आदि के बीच सक्रिय संबंध पर ध्यान केंद्रित करके छात्राओं की रोज़गार क्षमता में सुधार करेगी.
प्रो.द्विवेदी ने आगे कहा कि के.एम.वी. में पहले से ही लागू किए गए शैक्षिक सुधार नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं क्योंकि के.एम.वी. में कौशल-आधारित शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाता है. एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम समय की मांग हैं और छात्राओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के मार्ग पर चलने में मदद के लिए भी सहायक हैं. इस प्रोग्राम के लिए सिलेबस को इंडस्ट्री, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और क्षेत्र में शिक्षा जगत के विशेषज्ञों द्वारा पूरी मेहनत एवं गंभीरता डिज़ाइन किया गया है.
इस प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली छात्राओं को संबंधित इंडस्ट्री द्वारा एविएशन तथा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रमाणित जॉब रोल्स जैसे: केबिन क्रू, एयर होस्टेस और एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ग्राउंड स्टाफ, रिजर्वेशन एडज़ेक्टिव्स, एयरपोर्ट ऑपरेशंस एडज़ेक्टिव्स, एयरपोर्ट प्लेनस, एयरपोर्ट मैनेजर एवं डायरेक्टर एयरलाइंस के लिए ग्लोबल सेल्स एजेंट आदि के लिए व्यावहारिक जानकारी प्रदान करते हुए उचित ट्रेनिंग के साथ तैयार किया जाएगा.
छात्राएं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का दौरा करेंगी तथा सफलतापूर्वक शिक्षा हासिल करने के बाद उन्हें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी,अमृतसर द्वारा डिग्री प्रदान की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत इस प्रोग्राम की विदेशों में भी काफी मांग है. मैडम प्रिंसिपल ने सभी इच्छुक छात्राओं को इस प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया.