PTB News

Latest news
देश की सबसे बड़ी जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े, सुए से किया हमला, चार कैदी हुए गंभीर घायल, अब पिछली सीट पर बैठने वालों को होगी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, पुलिस ने शुरू की मुहिम, पंजाब के मुख्यमंत्री के Viral Poster के हो रहे हर तरफ चर्चे, किस नेता ने कहा चन्नी के पिछले दुष्कर्म... पंजाब, कांग्रेस नेता के घर के बाहर से हुई फायरिंग, चली ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा हुआ हादसे का शिकार, 7 बच्चे घायल, अस्पताल में करवाया गया भर्ती... पंजाब के ADGP ने नौकरी छोड़ते ही कहा, खुद को कर रहा हूं पिंजरे से आजाद महसूस, जालंधर के साथ लगते इलाके में गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप को हुई लूट की बड़ी वारदात, फैली सनसनी, ​​​​​​​न्यूजीलैंड में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर एजेंट ने ठगे लाखों, बाद में गायब हुए आरोपी, SC के सवाल के बाद बाबा रामदेव व बालकृष्ण ने जवाब देने की बजाए छपवा दी माफी, इस बार छपवाया पहले से भी... जालंधर, 7 लुटेरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, लूटी नकदी व दस्तावेज, प्राइवेट पार्ट्स पर किए कई वार...
Translate

के.एम.वी. के द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार सिलेबस तैयार करने के मकसद के साथ 36 विभागों के लिए आयोजित हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज मीटिंगज,

KMV organizes Board of Study Meetings of 36 Departments to make the syllabus of all the courses in sync with the New Education Policy

PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के द्वारा आगामी सत्र 2022-2023 में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस को नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार एवं अपग्रेड करने के मकसद के साथ 36 विभागों की बोर्ड ऑफ स्टडीज मीटिंगज का आयोजन करवाया गया। उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत 21वीं सदी की कारूरतों के मद्देनजर शिक्षा एवं परीक्षाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुधार एवं बदलाव किए गए हैं।

इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि प्रथ्येक विभाग के बोर्ड ऑफ स्टडीज में देशभर में से सुप्रसिद्ध शिक्षाविद तथा विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के माहिरों की शिरकत सिलेबस को मौजूदा समय की मांग के अनुसार उचित रूप रेखा प्रदान कर छात्राओं को रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने में बेहद कारगर है।

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि के.एम.वी. ऑटोनॉमस स्टेटस हासिल कर जहां पंजाब का पहला महिला कॉलेज बना है वहीं साथ ही इस स्टेटस के अंतर्गत वैश्विक मांग के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीओं की तर्ज पर सिलेबस तथा शिक्षा प्रणाली में लगातार जरूरी सुधार किए जा रहे है। इस बार आयोजित हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज मीटिंगज में लगभग 100 प्रसिद्ध शिक्षाविद जिनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट,

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, लार्सन एंड टर्बो इन्फोटेक लिमिटेड, पंजाब यूनिवर्सिटी, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि से विशेषज्ञों का नाम शामिल है के द्वारा महत्वपूर्ण सुधारों के साथ-साथ के.एम.वी. द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की भी सराहना की गई।

शिक्षा के अंतराष्ट्रीय स्तर को केन्द्र में रखते हुए के.एम.वी. के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चलाए जा रहे 07 बी.वॉक तथा 03 एम.वॉक कोर्सेका में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित क्रेडिट बेस्ड सिस्टम की शुरूआत की गई है। के.एम.वी. द्वारा ना केवल सिलेबस की रूपरेखा को नए रूप से निर्धारित किया गया है

बल्कि ऑटोनॉमी द्वारा के.एम.वी. बड़े स्तर पर विभिन्न नई कोर्सेज को शुरू करने में सक्षम भी बना है। इसके साथ ही उन्होंने समूह स्टाफ सदस्यों को इन मीटिंगज के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों के लिए मुबारकबाद देने के साथ-साथ बोर्ड ऑफ स्टडीज के सभी सदस्यों द्वारा डाले गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

Latest News