.
.
KMV Pays a Glowing Tribute to Smt. Sushma Swaraj
याद की गई उनकी के.एम.वी. में फेरी और उनके बोल,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) द्वारा भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमति सुष्मा स्वराज के निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई /
.
इस अवसर पर श्रीमति सुष्मा स्वराज की के.एम.वी. में डाली गई फेरी को याद करते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि वह साल 1998 में के.एम.वी. के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यहां आई थी / उन्होंने कहा कि लोगों की अकाीका, विनम्र, प्रभावशाली, सर्मपित एवं वचनबद्ध नेता श्रीमति सुष्मा स्वराज जनता के साथ जुड़ी हुई एक शख्सियत थी /
.
एक औरत होने के नाते उन्होंने इंसानियत के दर्द को समझते हुए उसके अनुरुप कार्य करने वाली श्रीमति सुष्मा स्वराज एक उच्च कोटि की वक्ता थी जो अपने गंभीर शब्दों के साथ किसी का भी दिल जीतने में सक्षम थी / लोगों में कूटनीति लाने वाली इस नेता द्वारा विदेशों में अपनी इमीग्रेशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे भारतियों की मदद के लिए हर संभव यत्न किए गए / उनके द्वारा युनाईटिड नेशनस की विभिन्न मीटिंगस के दौरान भारत का नेतृत्व प्रभावशाली ढंग से किया /
.
ऐसी महान महिला नेता की बेवक्त मौत के साथ पूरे राष्ट्र को कभी ना पूरा होने वाली कमी हुई है / के.एम.वी. में अपनी फेरी के दौरान छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए अपने संबोधन में श्रीमति सुष्मा स्वराज ने कहा था कि वह देश भक्ति के रंग में सराबोर इस ऐतिहासिक संस्था के.एम.वी. से बहुत प्रभावित है / उन्होंने कहा था कि बहुत सारे राष्ट्रीय नेताओं ने जालंधर की पहचान के.एम.वी. से है /
.
अपनी फेरी के दौरान उन्होंने कालेज के प्रधान श्री चन्द्र मोहन के साथ बातचीत करते हुए उन्हें तथा कालेज की समूह मैनेजमैंट, प्रिंसीपल एवं अध्यापकों को के.एम.वी. के रुप में एक अमीर ऐतिहासिक विरासत को संभालने और संजो कर रखने के लिए मुबारकबाद दी थी / उन्होंने छात्राओं को अपनी इस विरासत संस्था के निरंतर विकास के लिए हमेशा कार्यशील रहने के लिए प्रेरित किया था /
.
औरत की जिंदगी के संबंध में उन्होंने बात करते हुए कहा था कि औरतों को ज्यादा जिम्मेदार एवं समाज के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए क्योंकि वह पहले अपने परिवार और फिर अपने समाज का एक मकाबूत अंग है / श्री चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्या शिक्षा मंडल ने इस अवसर पर कहा कि के.एम.वी. अदभुत सख्सियत की मालिक तथा राष्ट्रीय नेता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है /
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
KMV Pays a Glowing Tribute to Smt. Sushma Swaraj