PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

के.एम.वी. आउटलुक मैगजीन सर्वे ऑफ बेस्ट कालिजिज 2022 के अनुसार बना पंजाब का नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज,

KMV Ranked No. 1 Autonomous College in Punjab in various categories by Outlook Magazine Survey of Best Colleges 2022

बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. में पंजाब में नंबर 1 रैंक किया हासिल, कामर्स और आर्ट्स में पंजाब में आटोनॉमस कालजिज में नम्बर 1 रैंक किया हासिल,

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर ने अपनी गौरवमई सफलताओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आउटलुक मैगजीन सर्वे आफ बेस्ट कालजिज 2022 में एक बार फिर टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त कर बाकियों के लिए एक मिसाल कायम की है। इसके साथ ही संस्था को इस सर्वेक्षण की विभिन्न श्रेणियों में पंजाब के ऑटोनॉमस कॉलेजों में रैंक नंबर 1 होने का सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

इस शानदार प्राप्ति के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त कर पूरे पंजाब का पहला तथा एकमात्र महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने के मान-सम्मान के साथ के.एम.वी. उच्च शिक्षा संस्थाओं की महत्वपूर्ण अग्रणी श्रृंखला में शुमार है तथा शिक्षा प्रणाली में बहुत से महत्वपूर्ण सुधारों की शुरुआत भी संस्था द्वारा की गई है।

क्वालिटी, रैंकिंग एवं विद्यालय द्वारा शुरू किए गए न्यू एज प्रोग्रामों के साथ के.एम.वी. अन्य शिक्षा संस्थाओं से मीलों आगे आकर खड़ा है। कन्या महाविद्यालय द्वारा सराहनीय सफलताओं में आउटलुक मैगजीन के अनुसार आर्ट्स , बी.सी.ए., बी.बी.ए. एवं कॉमर्स में भारत एवं पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटीयों एवं कालेजों में से टॉप रैंकिंग एक बार फिर अपने नाम करवाई है। उल्लेखनीय है कि बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. में पंजाब में रैंक नंबर 1 हासिल कर विद्यालय ने अपनी सफलताओं का इतिहास एक बार फिर से दोहराया है।

इसके साथ ही कामर्स एवं आर्ट्स श्रेणी में के.एम.वी.को पंजाब के सभी आटोनॉमस कालजिज में नम्बर 1 रैंक हासिल हुआ है। के.एम.वी. ने भारत में बी.सी.ए. में 23वां बी.बी.ए. में 36वां आर्ट्स में 72वां और कामर्स में 70वां रैंक अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि इन टॉप रैंकस की प्राप्ति कन्या महाविद्यालय के गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था होने की गवाही देती है। 21वीं सदी की जरुरतों के अनुसार जहां विभिन्न कोर्सेज के सिलेबस को डिजाइन किया गया है ।

वहीं साथ ही न्यू एज व्यवसायिक प्रोग्राम जो पूर्ण तौर पर छात्राओं के हुनर को विकसित करने पर आधारित है की शुरुआत तथा कन्या महाविद्यालय में एक या दो वर्ष की पढ़ाई के उपरांत विदेशी यूनिवर्सिटीओं में अपनी अगली पढ़ाई पूरी करने के संबंध में प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम भी छात्राओं के लिए चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मैडम प्रिंसीपल ने इस सफलता पर प्राध्यापकों, छात्राओं तथा भूतपूर्व छात्रों द्वारा किए गए प्रयत्नों एवं मेहनत के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

इसके साथ ही उन्होंने श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल के योग्य मार्गदर्शन के अंतर्गत के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के निरंतर मार्गदर्शन एवं साथ के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समूचे भारत एवं विदेशों से एकेडमीशियंस तथा हमारे इंडस्ट्री पार्टनरस द्वारा सिलेबस को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप अपग्रेड करने में विशेष सहायता प्रदान की गई है। श्री चंद्र मोहन, प्रधान, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी ने अपनी खुशी सांझा करते हुए ।

इस गौरवमई विरासत संस्था के प्रिंसीपल, प्राध्यापकों तथा छात्राओं को इस सफलता के लिए मुबारकबाद दी और कहा, ‘‘ के.एम.वी. ने शिक्षा के श्रेष्ठ स्टैंडडर के लिए नए मार्ग खोले हैं तथा वर्ष दर वर्ष रैंक नंबर 1 का हकदार है, मुझे के.एम.वी. का प्रेसिडेंट होने पर गर्व है’’। अंत में मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि अपनी इस विशेष उपलब्धि के साथ कन्या महाविद्यालय- विरासत एवं आटोनॉमस संस्था ने पूरे शहर को एक बार फिर गौरव का विषय प्रदान किया है।

Latest News

Latest News